रायपुर

बुजुर्ग को कार ने मारी टक्कर, ट्रैफिक जाम
15-Dec-2023 7:16 PM
बुजुर्ग को कार ने मारी टक्कर, ट्रैफिक जाम

रायपुर, 15 दिसंबर। शहर से विधानसभा जाने वाली रोड पर दोपहर एक बुजुर्ग को कार वाले ने टक्कर मार दी। इस वजह से सडक़ पर ट्रैफिक जाम हो गया। सडक़ के किनारे लगने वाली  दुकानों की वज़ह से आवाजाही के लिए सडक़ सकरी हो जाती है। इस रोड पर पहले से ही कई गाडिय़ां सडक़ पर खड़ी थी। आने वाले सप्ताह में विस का सत्र भी होना है। पुलिस, निगम ने  हाल में पंडरी मोवा इलाके में  सडक़ घेर कर लगे ठेले-गुमटियों को तो हटाया लेकिन अभियान उसके आगे नहीं बढ़ पाया। वहीं जहां से हटाया गया था वहां फिर से ठेले लगने लगे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news