रायपुर

हड़ताल तोडऩे टर्मिनेशन की धमकी
15-Dec-2023 7:32 PM
हड़ताल तोडऩे टर्मिनेशन की धमकी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 15 दिसंबर। छत्तीसगढ़ के 75 सौ ग्रामीण डाक सेवक अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर बेमुद्दत हड़ताल पर हैं। ये सभी राजधानी के गंज उपडाक घर परिसर में धरना दे रहे हैं। उनके हड़ताल का आज चौथा दिन है। इस वजह से प्रदेश के 28 सौ ग्रामीण डाकघरों का कामकाज ठप्प हो गया।

बताया जा रहा है कि हड़ताल तोडऩे को लेकर विभाग के अफसर इन कर्मचारियों के टर्मिनेशन का आदेश निकालने की धमकी दे रहे हैं। अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के परिमंडल सचिव राजेश गुरुद्वान और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष नारायण चौधरी ने कहा कि चार्टर ऑफ डिमांड काफी पुराना है। आश्वासन पर पहले से ही हमारा केंद्र सरकार को सहयोगात्मक रवैया रहा है लेकिन अब नहीं चलेगा। खाली हाथ रिटायर होना मंजूर नहीं है। संघ की प्रमुख रूप से 7 मांगे हैं जिनमे 8 घंटे का काम पेंशन सहित सभी सरकारी लाभ जोडक़र,दूसरा कमलेश चंद्र कमेटी की सभी सिफारिश को लागू करना जैसे 12,14,36,5 लाख ग्रेजुवेटी 180 दिनों की छुट्टी को आगे बढ़ाना और नगदी भुगतान करना।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news