राजनांदगांव

22 जनवरी को मनाई जाएगी बड़ी दिवाली
16-Dec-2023 3:29 PM
22 जनवरी को मनाई जाएगी  बड़ी दिवाली

राजनांदगांव, 16 दिसंबर। पूज्य सिंधी पंचायत हेमू कलानी नगर की आवश्यक कार्यकारिणी बैठक गत् दिनों सिंधु भवन में संपन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि भगवान श्रीराम की 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा एवं भव्य मंदिर में विराजने पर हेमू कालानी नगर में फिर से बड़ी दिवाली मनाई जाएगी। इसके लिए बैठक में आवश्यक तैयारियां की रूपरेखा तय की गई और आयोजन समिति का गठन भी किया गया।

पूज्य सिंधी पंचायत के वरिष्ठ सलाहकार आवतराम तेजवानी एवं अध्यक्ष मन्नू मल मोटलानी ने बताया कि सिंधी समाज सिंधु घाटी की सभ्यता का जनक है और शुरू से ही सनातन धर्म का रक्षक है, इसलिए भगवान श्रीराम के अयोध्या में भव्य मंदिर में विराजने पर फिर से नई उमंग और उत्साह के साथ दीपावली का रंगारंग आयोजन किया जाएगा।

आयोजन समिति के प्रभारी अर्जुन वाधवानी ने बताया कि 22 जनवरी को हेमू कॉलोनी चौक पर भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर दर्शन हेतु स्क्रीन पर दर्शन की तैयारी की जाएगी एवं संगीत के माध्यम से महा आरती का कार्यक्रम भी रखा गया है। कॉलोनी को आकर्षक ढंग से सजाया जाएगा और घर-घर में रंगोली बनाई जाएगी। साथ ही इस दिन पटाखे भी फोडे जाएंगे। प्रत्येक घरों में दीये जलाए जाएंगे और भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना भी की जाएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news