रायपुर

आयकर छापा : 48 घंटे में 5 करोड़ नगद सीज, 12 लॉकर भी, अफसरों का आंकलन-200 करोड़ की गड़बड़ी
16-Dec-2023 4:08 PM
आयकर छापा : 48 घंटे में 5 करोड़ नगद सीज, 12 लॉकर भी, अफसरों का आंकलन-200 करोड़ की गड़बड़ी

 सभी 50 ठिकानों में छापेमारी जारी 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 दिसंबर।
छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश  की संयुक्त आयकर टीम की छापेमारी आज दूसरे दिन भी जारी है। तीन सौ  आयकर अफसर  कोल्ड स्टोरेज के व्यवसाय से जुड़े कारोबारी और एक ब्रोकर के बेरला से लेकर रायपुर तक फैले चार दर्जन (48) ठिकानों में पड़ताल कर रहे है। इनमें आवास भी शामिल हैं। इन सबका कारोबार कच्चे में होता है। और करोड़ों की टैक्स चोरी करने की आशंका में छापेमारी की गई है।  

सूत्रों के मुताबिक आयकर अफसरों ने राजेश्वरी के अलावा बालाजी, मां शारदा, मानवी कोल्ड स्टोरेज, बालकिशन माहावार ब्रोकर, सूरज पल्सेस भनपुरी के  ठिकानों में छापेमारी कर रहे। अब तक सभी ठिकानों से पांच करोड़ रूपए नगद,12  बैंक लॉकर और जब्त किया है । इनमें से 3.75  पारस जैन समता कॉलोनी, 1.35 करोड़ रूपए  प्रकाश जोशी के यहां से मिले हैं। इन ठिकानों में मिले बड़ी संख्या में जेवरातों का मूल्यांकन कराया जा रहा है ।

इसके अलावा आईटी अफसर कारोबारियों की लैपटॉप, कम्प्यूटर, तथा आय-व्यय का लेखा जोखा अपने कब्जे में लेकर कारोबारियों द्वारा पिछले तीन साल की लेन-देन की डिटेल खंगाल रहे हैं।  सूत्रों के मुताबिक आईटी अफसरों को कारोबारियों द्वारा बड़े पैमाने पर कच्चे में लेन-देन करने की जानकारी हाथ लगी है।  

सूत्रों ने बताया कि बेरला के सुराना परिवार का गुड़ भंडारण का स्टोरेज है। वहीं राधा मोहन कॉम्पलेक्स, लालगंगा मिडोज में सूरज पल्सेस वालों के ऑफिस और सिलतरा में कोल्ड स्टोरेज है। आयकर सूत्रों ने बताया कि 2011-12 में इनके यहां सर्वे हो चुका था। जहां से 6 करोड़ की अघोषित संपत्ति नगदी, और जेवरात के रूप में जप्त किए गए थे ।  

अहमदाबाद से10 सदस्यीय सायबर फोरेंसिक एक्सपर्ट की इनके अलावा भारी मात्रा में कंप्यूटर हार्डडिस्क और लूज पेपर  जब्त किए गए हैं। आयकर विभाग ने अहमदाबाद से 10 सदस्यीय सायबर फोरेंसिक एक्सपर्ट की  रायपुर पहुंची है। टीम  165 लैपटॉप,कंप्यूटर की क्लोनिंग कर जांच कर रही  हैइन सभी कारोबारियो पर 2020 से कोविड के समय से आईटी की नजर थी। 100 करोड़ से ज्यादा टैक्स चोरी के खुलासे की संभावना आयकर सूत्रों ने जताई है। यह रेड सभी स्थानों पर 132 (4) आईटी एक्ट के तहत 2 दिन और चलेगी ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news