रायपुर

मुख्य सचिव ने सभी सचिवों से अगले सौ दिनों की कार्य योजना मांगी
16-Dec-2023 4:12 PM
मुख्य सचिव ने सभी सचिवों से अगले सौ दिनों की कार्य योजना मांगी

रायपुर, 16 दिसंबर। मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने सभी सचिवों से भाजपा के संकल्प पत्र में से अगले सौ दिनों में पूरा हो सकने वाले मोदी की गारंटी पर कार्ययोजना मांगी है।

जैन ने सभी एसीएस, प्रमुख सचिव,सचिव और विशेष सचिव स्वतंत्र प्रभार को संकल्प पत्र की प्रति भेजकर अपने अपने विभागों से संबंधित वादों पर कार्ययोजना मांगी है। सूत्रों ने बताया कि सीएम साय लोकसभा चुनावों की आचार संहिता लगने से पहले कुछ घोषणाओं का क्रियान्वयन करना चाहते हैं। आम चुनावों की आचार संहिता मार्च मध्य मैं लगने के संकेत हैं और चुनाव अप्रैल में होंगे। इसे देखते हुए साय के पास पूरे तीन माह उपलब्ध है। जैन ने मांगा ते 15 दिसंबर की शाम तक लेकिन 19 मंगलवार तक  सभी विभागों से मिल जाने की उम्मीद है । इनमें से कुछ घोषणाओं के लिए बजट प्रावधान भी किया जाना है।

दूसरी ओर मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज महानदी मंत्रालय भवन में केबिनेट की द्वितीय बैठक हुई।  बैठक में उप मुख्यमंत्री द्वय अरूण साव एवं  विजय शर्मा मौजूद थे।19-21  दिसम्बर  तक प्रस्तावित विधानसभा सत्र में प्रस्तुत होने वाले अनुपूरक बजट के लिए विभिन्न विभागों के प्रस्तावों पर गहन विचार-विमर्श कर अंतिम रूप दिया। 

इसमें  दो वर्ष का बकाया धान का बोनस की राशि शामिल सी गई है। इसका भुगतान 25 दिसंबर को किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news