रायपुर

दो एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त कोच, कुछ के मार्ग बदले
16-Dec-2023 4:45 PM
दो एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त कोच, कुछ के मार्ग बदले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 दिसम्बर।
यात्रियों को अधिकाधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों  में एक-एक अतिरिक्त कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है 7 इनमें  12262/12261 हावड़ा-सीएसएमटी-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-03 कोच की सुविधा हावड़ा से 18 व 19 दिसम्बर, सीएसएमटी से वापसी में 19 व 20 दिसम्बर 2023 को उपलब्ध रहेगी । 

इसी तरह से  20917/20918 इंदौर-पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-03 कोच की सुविधा इंदौर से 19 दिसम्बर  को तथा पुरी से 21 दिसम्बर  को उपलब्ध रहेगी ।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां
पूर्व रेलवे के हावड़ा मंडल के चात्रा-मुरारई सेक्शन में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के फलस्वरूप निम्न ट्रेनों  का परिचालन प्रभावित रहेगा। जो  इस प्रकार है - 26 दिसम्बर को  22511 एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया खडग़पुर-अंदुल-हावड़ा-बांडेल-कटवा-अजीमगंज-नईफरक्का मार्ग होकर चलेगी। 23 व 30 दिसम्बर को 22512 कामाख्या-एलटीटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया नईफरक्का-अजीमगंज-कटवा-बांडेल-हावड़ा-अंदुल-खडग़पुर मार्ग होकर चलेगी। 23 व 30 दिसम्बर को  13425 माल्दा-सूरत एक्सप्रेस माल्दा से दो घंटे देरी से रवाना होगी। 

दरभंगा नहीं जाएगी ये ट्रेन
इसी प्रकार पूर्व मध्य रेलवे के दरभंगा स्टेशन में वॉशिंग पिट लाइन रिमाडलिंग कार्य के फलस्वरूप 17007/17008 सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस का परिचालन सिकंदराबाद-बरौनी-सिकंदराबाद के मध्य किया जाएगा 7 16 व 19 दिसम्बर को सिकंदराबाद से चलने वाली 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस, बरौनी स्टेशन में समाप्त होगी तथा बरौनी-दरभंगा के मध्य रद्द रहेगी।  इसी प्रकार 19 व 22 दिसम्बर  को दरभंगा से चलने वाली 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, बरौनी स्टेशन से प्रारम्भ होगी तथा दरभंगा-बरौनी के मध्य रद्द रहेगी। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news