रायपुर

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी का सप्तम दीक्षांत समारोह कल
16-Dec-2023 4:47 PM
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी का  सप्तम दीक्षांत समारोह कल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 दिसंबर।
विधिक शिक्षा मेंउत्कृष्टता के दो दशक का उत्सव 2003 में स्थापित, हिदायतल्ुलाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एचएनएलय)में सातवां दीक्षांत समारोह 17 दिसंबर को आयोजित है।

इसमें कुल 150 बी.ए.एल.बी. (ऑनर्स ) के छात्र छात्राएं डिग्री प्राप्त करेंगे, जिनमें से110 छात्र व्यक्तिगत रूप से तथा 40 छात्र छात्राएं अनपुस्थिति में डिग्री प्राप्त करेंगे। उसी तरह, एल.एल.एम. के कुल 90 छात्र छात्राएं डिग्री प्राप्त करेंगे, जिनमेंसे57 छात्र छात्राएं व्यक्तिगत रूप से तथा 33 अनपु स्थिति मेंडिग्री प्राप्त करेंगे। 3 पी एच डी के उपाधि का अध्ययन करने वाले छात्र छात्राएं भी व्यक्तिगत रूप से डिग्री प्राप्त करेंगे। 

न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस, न्यायाधीश, उच्चतम न्यायालय एवं एचएनएलयू के कुलाध्यक्ष, मुख्य अतिथि होंगेतथा दीक्षांत सम्बोधन देंगे। न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा, न्यायाधीश, उच्चतम न्यायालय, तथा अरुण साव विशिष्ट, उपमुख्यमंत्री विशिष्ट अतिथि होंगे। न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा, मख्ु य न्यायाधीश, उच्च न्यायालय, छत्तीसगढ़ एवं एचएनएलयूके कुलाधिपति, डिग्री प्रदान करेंगे।

इस अवसर पर 12 स्नातक तथा 2 स्नातकोत्तर छात्रों को उनकी अद्वितीय अकादमिक उपलब्धियों हेतु 36 स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news