राजनांदगांव

नाबालिग ने चलाई गाड़ी, पालक पर चालान
17-Dec-2023 3:14 PM
नाबालिग ने चलाई गाड़ी, पालक पर चालान

नियमों की अवहेलना पर चालानी कार्रवाई अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 दिसंबर।
नाबालिग द्वारा लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते पाए जाने पर उनके पालक के विरूद्ध चालानी कार्रवाई की गई। मोटरयान अधिनियम के तहत यह कार्रवाई किया गया। केसीजी जिले में यातायात नियमों का पालन करने पुलिस अधीक्षक ने अपील की। बताया गया कि नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने देने पर अभिभावक तथा माता-पिता पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

मिली जानकारी के अनुसार 16 दिसंबर को केसीजी जिले की पुलिस कप्तान अंकिता शर्मा के निर्देशन में जिले की  यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने जिले के सभी थानों को आवश्यक निर्देश प्राप्त हुआ है। जिसके परिपालन में जिले के सभी थानों द्वारा  आवश्यक वाहन चेकिंग पॉइंट लगाकर विधि विरुद्ध वाहन चलाने वाले तथा यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करते चालानी कार्रवाई किया जा रहा है।

इसी तारतम्य में थाना खैरागढ़ पुलिस चेकिंग पॉइंट में एक नाबालिग बालक को तेज गति एवं लापरवाहीपूर्वक मोटर साइकल लहराते चलाते मिला, जो की नाबालिग15 साल निवासी तुरकारीपारा खैरागढ़ होना पाया गया। जिनसे वाहन संबंधी दस्तावेज एवं स्वयं का ड्राइविंग लाइसेंस पेश करने कहने पर स्वयं के पास किसी प्रकार के वाहन संबंधी कागजात तथा स्वयं का वाहन चलाने का किसी प्रकार का लाइसेंस नहीं होना बताया तथा अपना उम्र 15 साल होना बताया। नाबालिग वाहन चालक द्वारा बिना लाइसेंस वाहन चलाते पाये जाने पर पालक/वाहन स्वामी के विरुद्ध मोटरयान अधिनियम  के तहत पंचनामा तैयार किया गया, जो पृथक से इस्तगासा माननीय न्यायालय पेश किया जाता है।

पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा द्वारा जिले के समस्त नागरिकों से अपने वाहन के मुताबिक समस्त उचित दस्तावेज एवं लाइसेंस तथा दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट तथा चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने की अपील किया। खैरागढ़ के अंदर प्रवेश करने वाले भारी वाहनों को समय-समय पर व्यवस्थित किया जा रहा है। जिससे खैरागढ़ में स्कूल के बच्चों के आने जाने के वक्त एवं बाजार में अत्यंत ट्रैफिक का दबाव एवं ट्रैफिक जाम की स्थिति बन जाती थी। जिससे अब राहत मिलने लगी है।  एसपी ने जिले में यातायात नियमों का पालन कर किसी प्रकार की होने वाली संभावित दुर्घटनाओं पर विराम लगाने में अपनी सहयोगिता प्रदान करने की नागरिकों से सहयोग की अपील भी किया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news