राजनांदगांव

बयानबाजी छोड़ जनता का सम्मान करें रमन - गिरीश देवांगन
17-Dec-2023 3:20 PM
बयानबाजी छोड़ जनता का सम्मान करें रमन - गिरीश देवांगन

57415 जनता का अपमान के लिए सार्वजनिक माफी भी मांग

राजनांदगांव, 17 दिसंबर।  राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन ने डॉ. रमन सिंह द्वारा राजनांदगांव की जनता को खरीदने, पैसे बांटने के आरोप पर पलटवार करते कहा कि लोकतंत्र में जनादेश सर्वमान्य होता है, लेकिन अपने को मिथ्या जननायक निरूपित करने बनावटी आरोप लगाकर कांग्रेस को 57415 वोट देने वाली जनता का अपमान डॉ. रमन सिंह ने किया है। वह उनके अहंकार का ही परिणाम है, इसलिए डॉ. रमन को जनता से सार्वजनिक रूप से माफी मांगकर प्रायश्चित करने की आवश्यकता है ।

कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि राजनांदगांव की जनता ने डॉ. रमन सिंह को उनके अंतिम चुनाव के संकेत देते मतदान किया है। स्वयं डॉ. रमन सिंह ने अपने जीत को मोदी की गारंटी के कारण निरूपित किया है। उनके 15 वर्षीय कुशासित नेतृत्व के कारण जिस भाजपा ने उन्हें चुनाव अभियान और प्रदेश में चुनाव के दरमियान  किनारे कर दिए थे, यहां तक पोस्टर से भी उनकी फोटो गायब थी। चुनाव में हार-जीत लगी रहती है, लेकिन जीत के बाद जिस प्रकार से साड़ी, बोरे में भरकर पैसा बांटने का आरोप डॉ. रमन सिंह लगा रहे हैं, यह उनकी विचलित मानसिकतामयी हताशा का परिचायक है। यदि इस प्रकार की कृत्य की जानकारी थी तो तत्काल उन्हें अपनी सजगता प्रदर्शित करते लिखित एवं प्रमाणित शिकायत करनी थी, लेकिन सिर्फ अपनी बेबसी को छुपाने इस प्रकार का हास्यास्पद आरोप लगाकर लोकतंत्र को जहां तार-तार कर रहे हैं। वहीं  कांग्रेस को वोट देने वाले 57 हजार से अधिक मतदाता व जनता का भी अपमान कर अपने अहं का प्रमाण दे रहे हैं ।

अंत में गिरीश देवांगन ने कहा कि डॉ. रमन बेतुके बयानबाजी छोड़ मोदी की गैरंटी की चिंता करें और किसानों का 21 क्वि धान खरीदने और 3100 नगद भुगतान हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर काउंटर खोलने की मांग करने का साहस ही कर अपने विधायक होने का कर्तव्य निभाकर नैतिकता का परिचय दें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news