राजनांदगांव

विकसित भारत संकल्प यात्रा का जिला स्तरीय शुभारंभ
17-Dec-2023 3:52 PM
विकसित भारत संकल्प यात्रा का जिला स्तरीय शुभारंभ

हितग्राहियों को सामग्री का वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 दिसंबर।
 विकसित भारत संकल्प यात्रा का शनिवार को जिला स्तरीय कार्यक्रम जनपद पंचायत मोहला के ग्राम पंचायत गोटाटोला में आयोजित किया गया। राजनांदगांव लोकसभा के सांसद संतोष पाण्डेय ने विकसित भारत संकल्प यात्रा का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने जनप्रतिनिधियों, नागरिकजनों को विकसित भारत संकल्प यात्रा का शपथ दिलाया। यहां आयोजित शिविर के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। सांसद पाण्डेय ने हितग्राहियों को अपने कर कमल से योजना की स्वीकृति देते लाभान्वित करने के साथ ही सम्मानपूर्वक टोपी पहनाकर मान बढ़ाया।

सांसद पाण्डेय ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत योजनाओं का लाभ लेने से वंचित हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाना है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित कर जनसामान्य की समस्या सुनने के साथ ही निराकरण कर लाभान्वित किया जाएगा।

 मोहला-मानपुर-अं. चौकी  कलेक्टर एस. जयवर्धन ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए जिले में निर्धारित कार्य योजना बनाया गया है। प्रतिदिन दो गांव में शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में जिला स्तर के अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे। यह यात्रा 24 जनवरी तक चलाया जाएगा। मोबाइल वेन के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाएगा। मेरी कहानी मेरी जुबानी के जरिये योजना से लाभान्वित हितग्राही अपनी बात रखेंगे। धरती कहे पुकार के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर योजनाओं की जानकारी दिया जाएगा। कलेक्टर ने बताया कि जिले में लगभग 60 शिविर का आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक शिविर में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा।

ग्राम पंचायत गोटाटोला में आयोजित शिविर में विभिन्न विभागों के द्वारा स्टाल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गई। यहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा अनेक नागरिकगणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्यक दवाईयां का वितरण किया गया। क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से विजेता प्रतिभागियों को शिविर में सम्मानित किया गया। शिविर में जिला भाजपा अध्यक्ष मदन साहू, जिला महामंत्री श्रीमती नम्रमा सिंह, जिला पंचायत सदस्य नरसिंग भंडारी, जिला भाजपा उपाध्यक्ष खोरबाहरा यादव, वरिष्ठ कार्यकर्ता शिव प्रकाश वर्मा, जिला भाजपा मंत्री राजु टंडिया, जिला अजजा मोर्चा अध्यक्ष लखन कलामे एवं सभी जनप्रतिनिधिगण, नागरिकगण,  विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news