कोण्डागांव

सुरक्षित पारा सुरक्षित लइका मन पर प्रशिक्षण कार्यशाला
18-Dec-2023 9:22 PM
सुरक्षित पारा सुरक्षित लइका मन पर प्रशिक्षण कार्यशाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 18 दिसंबर।
जिला कोंडागांव के आक्सन हॉल में नारायणपुर जिला के पांच रासेयो इकाई तथा कोंडागांव जिले के सात रासेयो इकाई के लिए ‘सुरक्षित पारा सुरक्षित लइकामन’ थीम पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया। 

इस कार्यशाला में शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोंडागांव, शासकीय महाविद्यालय फरसगांव, शासकीय महाविद्यालय केशकाल, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मसोरा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जैतपुरी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिपावंड, शासकीय आत्मानंद महाविद्यालय नारायणपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेनूर, शासकीय बालक विद्यालय नारायणपुर एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिजली के 8-8 स्वयंसेवक कार्यशाला में उपस्थित हुए। इस कार्यशाला का उद्देश्य, ग्राम संपर्क अभियान चलाया जाना है, जिसमें विभिन्न प्रकार से बच्चों के हक के संबंधित सवेक्षण कार्य करना है। 

इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में सेजल जोशी मेम यूनिसेफ से उपस्थित हुए, जिन्होंने पहले सत्र में विद्यार्थियों को खेल के माध्यम से लीडरशिप, व्यक्तित्व निर्माण, एक दूसरे के सहयोग करने, लाइफ स्किल, कम्युनिकेशन स्कील के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दिया, एवं द्वितीय सत्र में मौलिक अधिकार एवं ग्राम सर्वेक्षण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किया गया जिसके अनुसार दोनो जिले के चिन्हांकित 48 ग्राम में सर्वे किया जाना है।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ सी आर पटेल, समन्वयक रासेयो डॉ. डी एल पटेल, जिला संगठक नारायणपुर बी डी चांडक, जिला संगठक कोंडागांव एस बी कन्नौजे, समस्त कार्यक्रम अधिकारी, यूनिसेफ के डीएमसी, युवोदय के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news