कोण्डागांव

कन्या महाविद्यालय का सात दिनी विशेष शिविर, कई आयोजन
19-Dec-2023 9:14 PM
कन्या महाविद्यालय का सात दिनी विशेष शिविर, कई आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 19 दिसंबर।
शास. आदर्श आवासीय कन्या महाविद्यालय कोंडागांव के रासेयो  ईकाई द्वारा ग्राम पंचायत कोकोडी में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन 14 से 20 दिसंबर तक कार्यक्रम अधिकारी अनिक्षा अंचल के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। प्रतिदिन स्वयंसेवकों द्वारा प्रभात  फेरी, जुंबा नृत्य व योग किया जा रहा है। परियोजना कार्य में स्वयं सेवकों द्वारा गली मोहल्ले की साफ सफाई, नाली निर्माण, सोखता गड्ढा निर्माण करते हुए नशा मुक्ति, स्वच्छता व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर आधारित नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

बौद्धिक परिचर्चा सत्र 17 दिसंबर को रासेयो जिला संगठक कोडगांव शशिभूषण कन्नौजे एवं आर.के. जैन पूर्व राज्य रासेयो अधिकारी एवं सलाहकार समिति के सदस्य का कन्या महाविद्यालय कोडागांव में आगमन हुआ। जिला संगठक ने सभी स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वयं सेवक अनुशासन में रह कर सत्यनिष्ठा से पूरे राष्ट्र की सेवा करते हैं। शासन के सभी योजनाओं को गांव के कोने कोने में पहुंचाते हैं कन्या महाविद्यालय होते हुए सभी स्वयं सेवकों ने बेहतर करने की कोशिश की इसके लिए सबको बधाई देते हुए और बेहतर करने की सलाह दी। 

आर .के. जैन ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिविर में जैसा जीवन जीने और एक दूसरे के साथ रहने को मौका मिलता है वैसा जीवन में फिर कभी नही मिलता इसलिए इस जीवन को पूरे उत्साह से जीना चाहिए।  सबको एक दूसरे के साथ मिलकर रहने का मौका मिलता है।

शास. गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय के अतिथि प्राध्यापक हनी चोपड़ा एवं सीनियर वॉलेंटियर  मुकेश पोयम ,देवेंद्र कुमार,मुकेश पोयम, जिगेश,टिकेंद्र,मुकेश,पम्मी, सलीना, पूनम सभी ने स्वयंसेवकों को अपने अनुभव साझा किए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news