कोण्डागांव

विजय दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
20-Dec-2023 8:34 PM
विजय दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 20 दिसंबर। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के तत्वावधान में विजय दिवस बहुत ही गर्व के साथ मनाया गया।

 सर्वप्रथम थाना प्रभारी प्रहलाद यादव, यातायात प्रभारी ज्ञानेन्द्र चौहान एवं अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के पदाधिकारीयों एवं सदस्यों ने भारत माता की छायाचित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर  दीप प्रज्वलित किया  गया, तत्पश्चात  वीर शहीद जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर अमर बलिदानों को याद किया गया।

विजय दिवस पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि 16 दिसंबर को 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत के कारण मनाया जाता है । इस युद्ध के अंत के बाद 93000 पाकिस्तान सेना ने आत्म समर्पण कर दिया था।  साल 1971 के युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को आत्मसमर्पण करने को मजबूर कर दिया जिसके बाद पूर्वी पाकिस्तान स्वतंत्र हो गया जो आज बांग्लादेश के नाम से जाना जाता है। यह युद्ध भारत के लिए ऐतिहासिक और हर देशवासी के हृदय में उमंग पैदा करने वाला साबित हुआ। इसके बाद सभी वीर शहीद जवानों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद भारत माता की जय और वंदे मातरम की जयघोष के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

इस अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के संरक्षक सुब्रत साहा, जिलाध्यक्ष सूरज कुमार यादव, उपाध्यक्ष अजनेर लकड़ा, सचिव उमेश साहू, कोषाध्यक्ष सोमेश्वर भारती, मीडिया प्रभारी कमलेश्वर ध्रुव, मार्गदर्शक - पूर्व सैनिक उत्पल बोस, बी डी एन सिंह, परदेसी राम, अमृत लाल देवांगन, एल एन सोनकर सेवारत सैनिक - उमेंद्र मरकाम, घिना राम, सोहन, चैतू राम और पुन्नीलाल मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news