कोण्डागांव

सिविक एक्शन कार्यक्रम, स्कूली बच्चों को खेल किट
20-Dec-2023 8:44 PM
सिविक एक्शन कार्यक्रम,  स्कूली बच्चों को खेल किट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 20 दिसंबर।
आज 188 बटालियन सीआरपीएफ द्वारा हरवेल एवं खालेमुरवेंड में सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया।

बुधवार को भवेश  चौधरी, कमाण्डेंट 188 बटा. केरिपु बल के निर्देशन में ओमप्रकाश विष्नोई सहा. कमाण्डेंट जी./188 समवाय केरिपु बल  के नेतृत्व में ग्राम पंचायत सालेभाट के अंतर्गत ग्राम हरवेल में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसके तहत स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, खालेमुरवेंड, प्राथमिक शाला माहुरबेड़ा, प्राथमिक शाला दादरगढ़ एवं पूर्व माध्यमिक शाला खालेमुरवेंड के बच्चों को ग्रामीण स्तर पर स्कूल बैग, क्रिकेट किट, वॉलीबॉल सेट, फुटबॉल, कैरम बोर्ड,चेस बोर्ड और स्पोट्स टी-शर्ट/हाफ निकर एवं स्पोट्स षूज और खालेमुरवेंड के यंग स्टार क्रिकेट क्लब को क्रिकेट किट का वितरण किया गया। 

इस मौके पर कोण्डागांव के जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम, एवं ग्राम पंचायत सालेभाट के सरपंच समलुराम कुंजाम, स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खालेमुरवेंड के प्राचार्य श्री अजय षर्मा एवं पूर्व माध्यमिक षाला खालेमुरवेंड के प्रधान अध्यापक श्री.निर्मल कुमार तिवारी एवं षिक्षक-गणों के साथ-साथ छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीण महिलाएं, पुरूश ,नवयुवक  एवं केरिपु बल के अधीनस्थ अधिकारियों एवं जवान उपस्थित थे।

श्री  विश्नोई सहा. कमाण्डेंट ने अपने संबोधन में सिविक एक्शन प्रोग्राम का उद्देश्य बताया कि सी.आर.पी.एफ की देश के नागरिकों की रक्षा के साथ-साथ ग्रामीणों एवं छात्र-छात्राओं व सुरक्षा बलों के बीच मधुर संबंध होना और जवानों के बीच भाईचारे का संबंध स्थापित करना है जो उम्मीद के मुताबिक पूरा हो रहा है तथा क्षेत्र के लोगों मे के.रि.पु.बल के प्रति विष्वास की भावना जागृत हो रही हैं। सभी छात्र-छात्राएं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने एवं गॉव को स्वच्छ रखने की सलाह दी तथा गांव के युवा छात्रों को बल में भर्ती होने हेतु भर्ती प्रक्रिया के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी। 

उक्त कार्यक्रम के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम, एवं पंचायत सालेभाट सरपंच समलुराम कुंजाम ने केरिपु बल को सादर धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news