रायपुर

ओडिशा से गांजा लाकर अन्य राज्यों में खपाने के फिराक में था, ड्राइवर पकड़ा गया, 3 फरार
21-Dec-2023 4:14 PM
ओडिशा से गांजा लाकर अन्य राज्यों में खपाने के फिराक में था, ड्राइवर पकड़ा गया, 3 फरार

72 पैकेट में 364 किलो गांजा जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 दिसंबर।
एम्बुलेंस में 36 लाख का गांजा राजधानी में खपाने के फिराक में घुम रहे तस्करी करते एम्बुलेंस का ड्राइवर पकड़ा गया। वहीं उसके 3 साथी फरार हो गए। उसके कब्जे से 72 पैकेट में 364 किलो गांजा को जब्त किया गया।  

दरअसल 20 दिसंबर को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि डूमर तालाब चाणक्य स्कूल टर्निग के पास एक एम्बुलेस खड़ी है। जिसमें ड्राइवर सहित चार व्यक्ति है। और वे गांजा रखे है। सूचना पर पुलिस ने बताए गए हुलिए और गाड़ी नम्बर से संदिग्धों को पकडऩे घेराबंदी की एम्बुलेंस के पास पहुंचे। पुलिस को देखकर गाड़ी में बैठे तीन लोग भाग गए। ड्राइवर को मौके पर पकड़ा गया।

ड्राइवर से पूछताछ करने पर अपना नाम सूरज खुंटे उम्र 22 साल  ग्राम डोंगियाभाठा थाना भटगांव जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ का होना बताया। कड़ाई से पूछताछ करने पर अपने अन्य साथी गोलू चन्द्रा तथा अन्य दो लोगों का होना बताया।  एम्बुलेंस को चेक करने पर उसमे 72 पैकेट ब्राऊन कलर के रेपर से सील पैक गांजा बरामद हुआ।

कड़ाई से पूछताछ में उसे ओडिशा से लाना और अन्य राज्य में अपने साथी गोलू चन्द्रा निवासी ग्राम सलौनी कला थाना भटगांव जिला सारंगढ़ के साथ मिलकर ले जाना बताया। 
पुलिस ने एम्बुलेंस चालक सूरज खूंटे कब्जे से एक एम्बुलेस सीजी-04 एच.डी.- 8385 में 72 पैकेट मादक पदार्थ गांजा कुल वजनी 364. 300 किलो ग्राम जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 20 (ख) का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news