रायपुर

बघेल की चुनौती-हमारी सरकार की योजनाओं की जांच बिल्कुल कराएं और बहुत जल्द कराएं..
21-Dec-2023 7:58 PM
बघेल की चुनौती-हमारी सरकार की योजनाओं की जांच बिल्कुल कराएं और बहुत जल्द कराएं..

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 21 दिसंबर। विधानसभा में अनुपूरक बजट पर चर्चा करते हुए पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि वे इस बजट का विरोध करते हैं। जहां तक हमारी सरकार की योजनाओं की जांच की बात कह रहे हैं बिल्कुल कराए। और बहुत जल्द कराएं। उन्होंने कहा कि किसान न्याय योजना बंद करने की बात कही जा रही है। जो किसानों से अन्याय होगा। धान के बोनस पर प्रतिबंध हटाने केंद्र को कई पत्र लिखे लेकिन अब तक नहीं हटाई । रोक हटाए बिना वितरण नहीं कर सकेंगे। इसकी स्थिति स्पष्ट करें। बघेल ने कहा कि 3100 रूपए में खरीदी केवल धान की करेंगे या दलहन तिलहन, गन्ना मक्के की भी करेंगे स्पष्ट नहीं । यदि नहीं तो किसानों को लाभ नहीं मिल जाएगा। आवास आबंटन पर कही कि 18 लाख आवास देने हैं, हमने 7.47 लाख को पहली किश्त दे दी थी। क्या ये 18 में शामिल हैं या नहीं। यह भी बताएं।

बघेल ने कहा कि महतारी वंदन योजना का क्राइटीरिया क्या होगा?दायरे में कौन होगा। तय नहीं। बिजली बिल हाफ, गोबर-गौमुत्र खरीदी, 35 किलो राशन देंगे ?ऐसे कई प्रश्न स्पष्ट करेंगे।

नेता प्रतिपक्ष डॉ .चरण दास महंत ने कहा कि आपके आते ही नक्सली फिर से हमले शुरू कर दिया है। क्या संबंध हैं आपसे,हमसे कैसे थे। हसदेव आंदोलन में आज फिर किसानों की गिरफ्तारी हुई। क्यों हुई। 14हेक्टेयर में पेड़ काटने की अनुमति आपने दे दी है । ढाई लाख पेड़ कटेंगे। उन्होंने कहा कि मोदी जी की गारंटी सुनकर लोगों को लगा सरकार हम सबको आंखों में बिठाकर रखे की। लेकिन जैसा अनुपूरक पेश किया गया है तो लगा धोखा किया। सरकार बदलने का अर्थ यह नहीं जनहितों का अनदेखा करे। इस बजट में अधोसंरचना विकास के लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया है । बिजली बिल हाफ योजना से लोगों की आर्थिक दशा सुधरी है, और सरकार बंद करना चाहती है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news