कोण्डागांव

रासेयो स्वयंसेवकों ने चलाया ग्राम संपर्क अभियान
21-Dec-2023 9:46 PM
रासेयो स्वयंसेवकों ने चलाया ग्राम संपर्क अभियान

कोण्डागांव, 21 दिसंबर। रासेयो स्वयंसेवकों ने सुरक्षित पारा सुरक्षित लईका मन के तहत  ग्राम संपर्क अभियान चलाया।

राष्ट्रीय सेवा योजना छत्तीसगढ़ शासन एवं यूनिसेफ छत्तीसगढ़ का संयुक्त उपक्रम ग्राम संपर्क अभियान थीम  ‘सुरक्षित पारा सुरक्षित लईका मन’ के तहत 21 दिसंबर  को एस बी कन्नौजे जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना कोंडागांव  एवं कार्यक्रम अधिकारी समलेश पोटाई के मार्गदर्शन एवं उपस्थिति में शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोंडागांव के स्वयंसेवकों द्वारा भेलवापदर पारा कोंडागांव, बंधापारा, नाहरपारा एवं कोपाबेड़ा पारा कोंडागांव के आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक शाला केंद्र में जाकर ग्राम संपर्क अभियान के तहत कुपोषण, टीकाकरण,बाल विकास,नशा मुक्ति ,बाल विवाह प्रथा पर रोक,आदि विषयों पर सर्वे,दीवाल लेखन, रैली,नुकड़ नाटक आदि के द्वारा स्वयं सेवकों ने बच्चों को और पदाधिकारियों को बताया गया एवं बाल समिति का गठन भी करवाया। 

इस अवसर पर रवि सूर्यवंशी, हनी चोपड़ा, वरिष्ठ स्वयंसेवक मुकेश पोयाम, देवेंद्र सेठिया, जिगेश कोमरे, देवेश, द्रोणा साथी स्वयंसेवक मनीषा, बरखा, दिशा नेताम, प्रियंका सोरी, मनेश यादव, मुकेश कुमार, बिंदिया, ओमप्रकाश, भावेश, टिकेंद्र, जयलाल, नागेश, विशाल, लक्ष्मीनाथ, झरना, अंजू बॉस, गरिमा, कशिश, डोलेश्वरी, भूमिका, मूंजी, डॉली, परमेश्वर, खिलेंद्र एवम् साथी स्वयंसेवक उपस्थित रहे जो कि 8 -8 स्वयंसेवकों का दल बनाकर अलग-अलग जगह के आंगनबाड़ी एवं प्राइमरी स्कूलों में जाकर ग्राम संपर्क किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news