कोण्डागांव

वाहन की ठोकर से लकड़बग्घा घायल
21-Dec-2023 10:03 PM
वाहन की ठोकर से लकड़बग्घा घायल

वन विभाग ने पहुंचाया पशु चिकित्सालय

केशकाल, 21 दिसंबर। आज सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में एक बार फिर एक लकड़बग्घे को अज्ञात वाहन ने ठोकर मारा जिसके चलते गंभीर रूप से घायल हो गया। वन विभाग के कर्मचारियों ने घायल लकड़बग्घे को पिकअप से पशु चिकित्सालय पहुंचाया, जहाँ पर डॉक्टर के द्वारा इलाज किया गया ।

केशकाल वन परिक्षेत्र अधिकारी एसआर ठाकुर बताया कि आज सुबह 9 बजे केशकाल ढाबा के पास एक लकड़बग्घा गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा होने का जानकारी मिला था । सूचना मिलते ही हमारे फॉरेस्ट विभाग के टीम द्वारा उक्त लकड़बग्घे को पिकअप वाहन से पशु चिकित्सालय पहुंचाया गया । लकड़बग्घे का उचित इलाज करवाने के बाद पिंजरे में फारेस्ट विभाग के कर्मचारियों की निगरानी में रखा गया है। लकड़बग्घे के घाव भरने के पश्चात उसे सुरक्षित रूप से पुन: जंगल में छोड़ दिया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news