रायपुर

राजनांदगांव हॉकी प्रीमियर लीग दर्शकों को चौंका रहे युवा खिलाड़ी
22-Dec-2023 7:02 PM
राजनांदगांव हॉकी प्रीमियर लीग दर्शकों को चौंका रहे युवा खिलाड़ी

बेस्ट प्लेयर्स को मिली फ्लैस हॉकी स्टिक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 22 दिसंबर। राजनांदगांव हॉकी प्रीमियर लीग के चौथे दिन खेले गए हॉकी मुकाबलों में खिलाडिय़ों ने दर्शकों की जमकर तालियां बटोरी। एक बार फिर शहर के चिखली की टीम ने दुर्ग टीम को करारी मात दी। एक मोहल्ले की टीम का चौंकाने वाला खेल तारीफें बटोर रहा है। जबकि अन्य दो मुकाबलों में बालिका वर्ग से जमातपारा और बालक वर्ग के एक अन्य मैच में मोतीपुर ने जीत दर्ज की। इन मुकाबलों के सर्वश्रेष्ठ खिलाडिय़ों को अंतर्राष्ट्रीय खिलाडिय़ों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली फ्लैश हॉकी स्टिक से पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही स्पर्धा सेमीफाइनल राऊंड में पहुंच गई है।

रुद्राक्षम वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित राजनांदगांव हॉकी प्रीमियर लीग में हॉकी टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। गुरुवार को प्रतियोगिता में अतिथि के तौर पर श्रीकिशन खंडेलवाल, जीतू मुदलियार, कुलबीर सिंह छाबड़ा, रवि सिन्हा, मूलचंद भंसाली, छत्तीसगढ़ हॉकी के अध्यक्ष फिरोज अंसारी, मृणाल चौबे , गुणवंत पटेल, चेतन भानुशाली, आस्था शर्मा, आभा तिवारी, पूर्णिमा नागदेव, शैलेश साहू, रोहित सिंह भदौरिया, अक्षय गायकवाड़, सरफराज, अमित माथुर, नीलमचंद जैन, रोशी चौबे, पलक पटेल उपस्थित रहे।

इस दौरान अजय झा, प्रकाश शर्मा, नीलमचंद जैन, कुमार स्वामी, भूषण साव, रणविजय प्रताप सिंह, अनुराज श्रीवास्तव, प्रिंस भाटिया, सचिन खोबरागढ़े, शकील अहमद, दीपेश चौबे, हारून खान, अनिंद्य सक्सेना, पीयूष वर्मा, योगेश द्विवेदी, अमिताभ सक्सेना भी मौजूद थे। निर्णायकों के रूप में किशोर धीवर, इंदरपाल सिंह, चंद्रहास साहू, तौफिक अहमद एवं गुमान साहू ने अपनी भूमिका निभाई।

0 चिखली फिर जीती, मोतीपुर भी विजयी

गुरुवार को राजनांदगांव हॉकी प्रीमियर लीग के चौथे दिन पहला मुकाबला बालिका वर्ग में हॉकी जमातपारा बनाम लखोली के बीच खेला गया। दोनों के ही बीच मैच 7-7 से ड्रा रहा। दूसरा मैच बालक वर्ग में हॉकी चिखली और हॉकी दुर्ग के बीच हुआ। चिखली ने एक बार फिर उलटफेर करते 4-0 से मुकाबला अपने नाम किया। वहीं तीसरा मैच बालक वर्ग में हॉकी मोतीपुर और हॉकी दीवानपारा के बीच खेला गया। यह मुकाबल मोतीपुर ने 5-1 से जीत लिया। तीनों मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी आराधना राजबहार, यजत कौशिक, सुमीत निषाद को देश की प्रतिष्ठित फ्लैश हॉकी स्टिक से पुरस्कृत किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news