रायपुर

वार्ड 16 में 26 सौ अधिक पात्र नागरिक केन्द्र योजनाओं से प्रत्यक्ष लाभान्वित हुए
23-Dec-2023 8:26 PM
वार्ड 16 में 26 सौ अधिक पात्र नागरिक  केन्द्र योजनाओं से प्रत्यक्ष लाभान्वित हुए

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 23 दिसंबर।
भारत संकल्प यात्रा अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय शिविर रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के वार्ड- 16 के तहत रैनबसेरा खमतराई शिव शम्भू मन्दिर में आयोजित किया। इसमें केन्द्र सरकार की पीएम स्वनिधि, पीएम विश्वकर्मा, आयुष्मान कार्ड, पीएम उज्जवला, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न लोककल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर पात्रों को लाभान्वित किया।

शिविर में रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत, पार्षद श्रीमती गोदावरी गज्जू साहू, अधीक्षण अभियन्ता राजेश शर्मा, कार्यपालन अभियन्ता राजेश राठौर, जोन कमिश्नर  एन. आर. चंद्राकर, कार्यपालन अभियन्ता गजाराम कँवर सहित नगर पालिक निगम, रायपुर जिला प्रशासन सहित विभिन्न शासकीय विभागों के अधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं की उपस्थिति रही। लगभग 2600 से अधिक पात्र नागरिक केन्द्र सरकार की विभिन्न लोककल्याणकारी योजनाओं से प्रत्यक्ष लाभान्वित हुए। लगभग 5000 से अधिक नागरिकों ने शिविर में आकर केन्द्र सरकार की लोकहितैषी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने वीर शिवाजी वार्ड के विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में व्यवस्था का प्रत्यक्ष अवलोकन सभी स्टालों में जाकर किया।

शिविर में जन स्वास्थ्य जागरूकता शिविर में 
850 से अधिक नागरिकों का चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण किया एवं उन्हें चिकित्सकीय परामर्श दवाइयां दी। शिविर में 1300 से अधिक नागरिकों ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया. पीएम उज्जवला योजना से 460 पात्र नागरिक एवं पीएम विश्वकर्मा योजना से पात्र 870 नागरिक लाभान्वित हुए. शिविर में 70 से अधिक नागरिकों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी में सफलता की कहानी सुनाई. 60 से अधिक नागरिकों ने विकसित भारत संकल्प यात्रा क्विज प्रतियोगिता में भाग लिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news