बस्तर

एनजीटी के नियमों की भी परवाह नहीं, भाजपा पार्षदों ने खोला मोर्चा
05-Jan-2024 9:33 PM
एनजीटी के नियमों की भी परवाह नहीं, भाजपा पार्षदों ने खोला मोर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर,  5 जनवरी।
भाजपा पार्षद दल ने शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे और नगर मंडल के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता के नेतृत्व में लीगेसी वेस्ट मैनेजमेंट डम्पिंग यार्ड में हो रहे अनियमितता पर महापौर सफीरा साहू के खिलाफ़ हल्ला बोला है।

भाजपा पार्षद दल को काफ़ी दिनों से लिगेसी वेस्ट मैनेजमेंट के नाम पर हो रहे काम पर भ्रष्टाचार की सूचना मिल रही थी। जिसको लेकर आज भाजपा के पार्षद एवं कार्यकर्ता गीदम रोड स्थित डम्पिंग यार्ड में कार्य को देखने के बाद प्रदर्शन कर नारेबाज़ी की।

 ज्ञात हो कि न गीदम रोड स्थित डम्पिंग यार्ड में नगर निगम के द्वारा पूर्व में शहर का कचरा डंप किया जाता था। नए नियम और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के गाइडलाइन अनुसार इन कचरों को नष्ट किया जाना था, इसी कारण निगम ने टेंडर करके 2.15 लाख का कार्यादेश कार्य आदेश जारी कर संबंधित ठेकेदार को एकत्रित कचरे बायो डिग्रीडेबल और नानडिग्रीडेबल कचरे को अलग करके वहाँ से हटाना था और उस उक्त स्थल में मिट्टी फि़लिंग करके वहाँ पर पार्क बनाकर कई कार्य किए जाने थे, परंतु मौक़े में पार्षद दल ने भारी अनियमितताएं पाई है।

नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ने कहा है कि शुरू से ही यह पूरी प्रक्रिया भ्रष्टाचार से लिप्त है, निगम ने दो वर्ष पूर्व इसका टेंडर किया था, भिलाई की किसी संस्था ने इस टेंडर को तो लिया परंतु उसे कार्य नहीं करने दिया गया। बाद में इसका टेंडर पुन: निविदा करके कम दर वाले ट्रेडरों को निरस्त करते हुए अपने चहेते ठेकेदार को कार्य आदेश जारी किया गया और उससे मिलीभगत वहाँ पर भारी अनियमितता की जा रही है, निविदाकार ने वहाँ पर केवल आधा काम ही किया है, मात्र दो इंच मिट्टी फि़लींग की गई है, प्लांटेशन या पार्क कहीं पर भी नहीं बनाया गया है और उसने अपना सारी मशीनरी वहाँ से हटा दी है। पांडे ने कहा है कि वह महापौर सफीरा साहू , निगम आयुक्त और कलेक्टर से जाँच की माँग करेंगे।

इस अवसर पर उपस्थित सुरेश गुप्ता ने कहा है कि पैसों की बंदरबांट की जा रही है, एनजीटी के नियमों की भी परवाह नहीं की गई है, निगम के नेता पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है, 4 साल सिफऱ् भ्रष्टाचार के अलावा जनता के हित में कोई भी कार्य इन्होंने नहीं किया है, उन्होंने कहा है कि वह निगम प्रशासन से माँग करेंगे कि इसकी शीघ्र उच्च स्तरीय जाँच करवायें अन्यथा भाजपा आंदोलन को मजबूर होगी।

डंपिंग यार्ड का निरीक्षण करने गए भाजपा दल एवं भाजपा नगर के  मुख्य रूप से सम्मिलित थे पार्षद गण  राजपाल कसेर , दयावती देवांगन, दिगंबर राव ,निर्मल पानीगही, महेंद्र पटेल ,शंभू नाग,श्रीमती रीना घोष, नीलम यादव,भारती श्रीवास्तव, त्रिवेणी रंधारी,धनसिंह नायक,ममता पोटाई, खेम देवांगन, विक्रम यादव, शशी नाथ पाठक, योगेश शुक्ला रोशन झा,योगेश मिश्रा,प्रेम यादव प्रेम सेठिया गजेंद्र पगारे श्रीमती गीता नाग अलका सेंगर मीना विश्वकर्मा संगीता तोमर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news