दुर्ग

आत्मानंद स्कूल के विद्यार्थियों का इंटर्नशिप
06-Jan-2024 2:44 PM
आत्मानंद स्कूल के  विद्यार्थियों का इंटर्नशिप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 6 जनवरी।
स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल सेलूद, पाटन के व्यवसायिक पाठ्यक्रम के आईटी ट्रेड के विद्यार्थियों को आरकेवीएस कंप्यूटर व कॉमर्स क्लास, सेलूद में प्रायोगिक ज्ञान के अनुभव के लिए 10 दिन का इंटर्नशिप करवाया गया।

संस्थान की डायरेक्टर मेघा धनकर ने विद्यार्थियों को फोटो एडिटिंग, फ्लेक्स डिजाइनिंग, सीपीयू रिपेयरिंग व कंप्यूटर संबंधित ऑनलाइन कामों की समझने और काम करने का अवसर दिया। इंटर्नशिप से छात्रों को वर्कप्लेस में आने वाली चुनौतियों, ऑर्गनाइजेशन के बिहेवियर और प्रोफेशनलिज्म के बारे में पता चलता है, साथ ही साथ प्लेसमेंट व जॉब ऑफर्स भी मिलते हैं।

विद्यालय के प्राचार्य एमपी देशकर व व्यवसायिक प्रशिक्षक ममता सिंह के मार्गदर्शन में समय-समय पर विद्यार्थियों को औद्योगिक भ्रमण व इंटर्नशिप का आयोजन कराये जाते है, जिससे छात्रों को जॉब अवसर पहचानने और आगे कैरियर चुनने मे मदद मिल सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news