दुर्ग

उचित मूल्य दुकान का मां गायत्री स्वसहायता समूह समोदा में संलग्नीकरण समाप्त
06-Jan-2024 4:02 PM
उचित मूल्य दुकान का मां गायत्री स्वसहायता समूह समोदा में संलग्नीकरण समाप्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 6 जनवरी।
बोड़ेगाव स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान का मां गायत्री महिला स्व सहायता समूह समोदा में संलग्नीकरण समाप्त कर दिया गया है। विगत सप्ताह उक्त दुकान की गई जांच में गंभीर अनियमितता मिली थी इसके एसडीएम दुर्ग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। 

जानकारी के अनुसार दुर्ग विकास खंड के ग्राम पंचायत बोडेगांव में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान आई. डी. कमांक 432001066 को पूर्व में अनुविभागीय अधिकारी के आदेश पर 28 सितंबर 2018 को मां गायत्री महिला स्व सहायता समूह, समोदा (संचालक -शा.उ.मू. दुकान आई डी कं. 432001031) में अस्थाई रूप से संलग्न किया गया था ग्राम उकत संलग्न  दुकान में प्रति 1 क्विंटल में 7 किलो कम आनाज तौलकर दिया जाने की शिकायत ग्रामीणों की जिला प्रशासन से की थी विधिक मापविज्ञान व खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने मामले जांच की है। इसमें भी विधिक माप विज्ञान अधिनियम का उलंघन करना पाया गया। ग्रामीणों कम अनाज तौल कर दिए जाने सहित विभिन्न अनियमितता की कलेक्टर से शिकायत करते हुए उक्त दुकान निरस्त किए जाने मांग की थी जांच में शासकीय उचित मूल्य दुकान आई. डी. कमांक 432001066 के संचालन में गंभीर श्रेणी की अनियमितता पाई गई है। इसलिए शासकीय उचित मूल्य दुकान आई. डी. कमांक 432001066 का शा.उ.मू. दुकान आई डी कं. 432001031 में अस्थाई संलग्नीकरण तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया है। 

ग्रामीणों के अनुसार 25 दिसंबर को ग्राम बोडेगांव में संचालित उचित मुल्य दुकान आईडी 432001066 के संचालक द्वारा ग्राम के उपभेक्ताओं को चावल तौलकर दिया जा रहा था। उस चावल को दुसरे कांटा बाट में तौलकर देखा गया तब पता चला कि दुकान संचालक द्वारा इलेक्ट्रीक कांटा में सेटिंग (छेड़छाड़) कर उपभेक्ताओं को दिया कम आनाज दिया जा रहा था, उस समय गांव के सैकड़ों उपभोक्ता राशन कार्डधारी सहित सरपंच पंच जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे। संलग्न मां गायत्री महिला स्व सहायता समूह द्वारा संचालित उक्त शासकीय उचित मूल्य दुकान के इलेक्ट्रानिक तौल मशीन का निरीक्षक विधिक माप विज्ञान ओमेश्वरी जांगड़े द्वारा तौल संबंधी जांच की गई। 

दूसरी बार अन्य दुकान में संलग्न
एसडीएम ने शासकीय उचित मूल्य दुकान आई. डी. कमांक 432001066 के पंजीकृत कार्डधारियों को नियमित खाद्यान्न प्राप्त होने को दृष्टिगत रखते हुये उक्त दुकान को शासकीय उचित मूल्य दुकान आई. डी. कमांक 432001021 जिसका संचालन आदिशक्ति सहकारी प्रा0उप0भंडार, मर्या. सिरसाखुर्द, विकासखंड दुर्ग के द्वारा किया जा रहा है, में अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यंत संलग्न किए जाने आदेशित किया है। संलग्न संस्था ग्राम पंचायत बोडेगांव में ही शासकीय उचित मूल्य दुकान आई. डी. कमांक 432001066 खोलकर पंजीकृत कार्डधारियों को खाद्यान्न का वितरण करना सुनिश्चित करेंगे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news