दुर्ग

शहर के 6 सार्वजनिक शौचालयों को स्वच्छता श्रृंगार योजना में शामिल
06-Jan-2024 4:06 PM
शहर के 6 सार्वजनिक शौचालयों को स्वच्छता श्रृंगार योजना में शामिल

दुर्ग, 6 जनवरी। महापौर धीरज बाकलीवाल की अध्यक्षता में नगर निगम के डाटा सेंटर में आयुक्त लोकेश चन्द्राकर की मौजूदगी में एमआईसी सदस्यों एवं अधिकारियों के साथ शहर के विकास कार्यों व साफ सफाई व्यवस्थाओं को लेकर नगर निगम की मेयर इन काउंसिल की बैठक शुक्रवार को आहुति की गई।

इस बैठक में अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। इस बैठक में महापौर धीरज बाकलीवाल ने एमआईसी सदस्यों  के साथ- साथ अधिकारियों से चर्चा की। बैठक में अधिकारियों के साथ विद्युत विभाग,जलकार्य अमृत मिशन कार्य,स्वास्थ्य विभाग व लोक कर्म विभाग और अन्य विषयों का एजेंडों पर संकल्प पारित किया गया।

बैठक में महापौर एवं सदस्यों ने चर्चा में कहा कि शहर में अमृत मिशन योजना अंतर्गत मेसर्स लक्ष्मी सिविल इंजीनियरिंग प्रा.लि.कोल्हापुर द्वारा जल आवर्धन का कार्य किया गया है।जिसके उपरांत पांच साल का संचालन एवं संधारण का कार्य भी मेसर्स लक्ष्मी सिविल इंजीनियरिग सर्विसेस द्वारा किया जाना है।जिसमे नये एवं पुराने डब्ल्यूटीपी एवं उच्चस्तरीय जलागार का संचालन एवं संधारण कार्य शामिल है। उपरोक्त अनुसार मेसर्स लक्ष्मी सिविल इंजीनियरिंग सर्विसेस कोल्हापुर का संचालन का कार्य किया जाना उचित है।

अनुबंध अनुसार कार्य नहीं करने के कारण निरस्त किये जाने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया।निकाय क्षेत्रान्तर्गत कुछ विद्युत पोल में एल.ई.डी. लाईट खराब है एवं बहुत से नवीन विद्युत पोल में एल.ई.डी. लाईट नहीं लगी है। 

जिसके कारण निकाय के मार्गों में प्रकाश की कमी होने के कारण स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार शिकायत कर लाईट लगाने की मांग की जा रही है। जिस पर वार्ड क्रमांक 01 से 60 तक एल.ई.डी स्ट्रीट लाईट क्रय करने पर राशि रू. 299.15 (अक्षरी दो सौ निन्यान्वे लाख पन्द्रह हजार रूपये) मात्र का व्यय आवेगा।उपरोक्त वार्ड क्रमांक 01 से 60 तक एल.ई.डी. स्ट्रीट लाईट लगाने के कार्य पर व्यय राशि रु. 299.15 (अक्षरी दो सौ निन्यान्वे लाख पन्द्रह हजार रूपये) मात्र व्यय का स्वीकृति कर शासन को प्रस्ताव भेजे जाना है।इसी प्रकार वार्ड 56 बघेरा सरकारी स्कूल के पास ट्यूबलर पोल लगाने का कार्य स्थल विवाद के कारण किया जाना संभव नहीं है।जगह परिवर्तन करते हुए  ट्यूबलर पोल लगाने का कार्य का स्थल परिवर्तन कर वार्ड कं 29 पॉलिटेक्निक कालेज के पास कार्य एवं वार्ड 35 नयापारा चौक से नरेन्द्र गुप्ता के घर तक ट्यूबलर पोल लगाने का कार्य स्थल विवाद के कारण किया जाना संभव नहीं है। 

ट्यूबलर पोल लगाने का कार्य का स्थल परिवर्तन कर गंजपारा स्थित सी-मार्ट के सामने शीतला मंदिर के पास कार्य के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा।स्वास्थ्य विभाग नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत सडक़ सफाई व नाली सफाई कार्य मे प्लेसमेंट कर्मचारियो को नियमित रूप से वेतन भुगतान एजेंसी के माधयम से किया जा रहा है।जिसका कार्य अवधि 29 फरवरी 23 को समाप्त हो रही है। मार्च 2024 आगामी वर्ष हेतु प्लेसमेंट कर्मी को वेतन भुगतान करने व सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए पूर्व की भांति कलेक्टर दर पर 75 कुशल व उच्चकुशल मानव संसाधन प्रदाय कार्य हेतु निविदा आमंत्रित करने की स्वीकृति दी गई।

इसके अलावा निगम शहर के क्षेत्र के अंतर्गत 6 सार्वजनिक शौचालयों को स्वच्छता श्रृंगार योजना में शामिल करने का प्रस्ताव एमआईसी की मुहर लगी। 10 करोड़ से लगेगी कचरा निष्पादन प्लांट का भी प्रस्ताव बैठक में प्रस्तुत किया गया। सार्वजनिक शौचालय  (1)वार्ड 14 सिकोला सब्जी बाजार,ओव्हर ब्रिज के नीचे, (2) वार्ड 29 मरचुरी रोड हॉस्पिटल महिला शौचालय ,अस्पताल वार्ड, (3) वार्ड 29 न्यू बस स्टेंड के सामने,पचरी पारा,अस्पताल वार्ड,(4 )वार्ड 30 इंदिरा मार्केट के अंदर,तमेर पारा,( 5) वार्ड 36 भाजपा कार्यालय के पास,गंजपारा के अलावा (6) वार्ड 55 केशरवा तालाब पार राजनांदगांव रोड ,पुलगांव शामिल है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news