रायपुर

परिवहन ने वसूले 161 करोड़ और ट्रैफिक पुलिस ने 22 करोड़, दुर्घटनाएं 1.33 फीसदी बढ़ी
07-Jan-2024 4:49 PM
परिवहन ने वसूले 161 करोड़ और ट्रैफिक पुलिस ने 22 करोड़, दुर्घटनाएं 1.33 फीसदी बढ़ी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 7 जनवरी। मुख्य सचिव  अमिताभ जैन ने  राज्य सडक़ सुरक्षा परिदृश्य  पर बैठक की ।

मुख्य सचिव श्री जैन ने कहा कि  दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों के लिए  ड्रायविंग लायसेंस बनाने की प्रक्रिया क्या और कैसी है इस पर शॉर्ट फिल्म बनाकर स्कूली बच्चों को दिखाया जाए। जीपीएस ट्रैकिंग से संबंधित एवं ऑटोमेटिक फिटनेस सेंटर में फिटनेस की प्रक्रिया की शॉर्ट फिल्म बनाकर, एएनपीआर कैमरा मे कैद होने वाले नियमों के उल्लंघन या अपूर्ण दस्तावेज वाले वाहनों को भेजे जाने वाले ई-चालान की प्रक्रिया का भी शार्ट फिल्म बनाकर प्रचार प्रसार किया जाए।

अंतर्विभागीय लीड एजेंसी सडक़ सुरक्षा के अध्यक्ष  संजय शर्मा ने बताया कि वर्ष 2023 में बीते वर्ष की तुलना में सडक़ दुर्घटनाओं में 1.33 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जिला रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, दुर्ग, महासमुंद, बलौदाबाजार में राज्य की लगभग 49 प्रतिशत सडक़ दुर्घटनाएं घटित हुई है।  पुलिस ने कुल 5,41,407 प्रकरणों में चालानी कार्यवाही कर 22 करोड़ 64 लाख 48 हजार रूपए समन शुल्क वसूल किए गए। 57 ब्लैक स्पॉटस, 2,117 जंक्शन का सुधार किया गया। 31 ट्रक ले-बाय 341 बस ले-बाय एवं 07 ड्रायवर रेस्ट एरिया सहित प्रमुख स्थानों में लगाए गए संकेतकों की जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव ने कहा कि पूर्व के 07 ट्रामा सेंटर्स के अतिरिक्त 02 रायपुर एवं सिमगा के ट्रामा स्टेब्लाईजेशन सेंटर प्रारंभ हो गए हैं। शेष 06 पूर्णता की ओर है। सचिव शिक्षा ने अवगत कराया कि कक्षा पहली से 10 वीं तक तैयार पाठयक्रमों में सडक़ सुरक्षा एवं यातायात शिक्षा की पाठ्य सामग्रियों का परिमार्जन राज्य शैक्षणिक एवं अनुसंधान परिषद द्वारा किया जा चुका है।

यातायात नियमों के उल्लंघन कर्ताओं को चलानी कार्यवाही के अलावा प्रशिक्षण लेना अनिवार्य होगा।  परिवहन विभाग ने गत वर्ष 8,47,006 प्रकरणों मे 161 करोड़ 28 लाख 93 हजार 906 रूपए जुर्माना वसूला ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news