रायपुर

धान बोनस के पैसे को लेकर सौतेले बेटे ने की मारपीट
09-Jan-2024 2:01 PM
धान बोनस के पैसे को लेकर सौतेले बेटे ने की मारपीट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 जनवरी।
दो कुपुत्रों ने वृद्ध माता पिता से तो एक युवक ने नाबालिग से इसलिए मारपीट की कि वह युवक से बात क्यों नहीं करती। वहीं तीसरी घटना में शक के चलते मारपीट की ।

पुलिस के अनुसार बीरगांव उरला निवासी सविता सारथी ने अपने देवर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई । कल दोपहर देवर आशाराम ने घर घुसकर अपने माता पिता से  गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दे कुटेला से हमला किया । सविता (37) ने शाम थाने में धारा 294,506,324,34 का मामला दर्ज कराया।

उधर खरोरा के कनकी गांव की कांति वर्मा (41) ने अपने  सौतेले बेटे निकेश वर्मा पर रिपोर्ट दर्ज कराई। कल शाम  निकेश ने धान बोनस के पैसे को लेकर हाथ मुक्के से मारपीट और गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी।  आरंग के ग्राम कामदेही निवासी उमेश कोसले ने एक 15 वर्षीय नाबालिग को साथ कल शाम मारपीट की । उमेश, बालिका के उससे बातचीत न करने को लेकर नाराज था।बालिका ने रात थाने पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराई ।  विस के आमासिवनी  स्थित अनमोल प्रोविजन के संचालक, कर्मचारी ने ग्राहक रामनारायण शर्मा से मारपीट की । शर्मा सामान खरीदने के बाद ले जाने कैरीबेग मांगा। इसी बात पर दोनों ने गाली गलौज, मार पीट की। रामनारायण मे कल शाम विस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई । 

आजाद चौक इलाके के खपराभ_ी में कल दादू, समीर और अन्य मोहल्ले में गाली गलौज कर रहे थे। नरेंद्र ध्रुव ने मना किया तो वे सभी उसे मारने पर उतारू हो गए। गाली गलौज करते हुए उनमें से एक ने किसी नुकीली चीज से नरेंद्र पर वार कर दिया। सभी मामलों की संबंधित पुलिस थानों में धारा 294,506, 323,34 के तहत दर्ज कर लिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news