कोण्डागांव

विकासखंड स्तर खेल स्पर्धा में सांसद-विधायक हुए शामिल
10-Jan-2024 9:33 PM
विकासखंड स्तर खेल स्पर्धा में सांसद-विधायक हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल,10 जनवरी।
केशकाल विकासखंड अंतर्गत सूदूरवर्ती ग्राम कुएंमारी में चल रहे चार दिवसीय विकासखंड स्तरीय शारिरिक, बौद्धिक एवं सांस्कृतिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हुआ। समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम एवं सांसद मोहन मंडावी शामिल हुए। इस दौरान खेल में कुल 40 टीम तथा सांस्कृतिक एवं बौद्धिक क्रियाकलापों में 40-40 टीमों ने भाग लिया। सभी प्रतियोगिताओं में विजयी हुए स्कूली बच्चों को विधायक व सांसद ने पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन भी किया। 

इस दौरान बच्चों को संबोधित करते हुए विधायक नीलकंठ टेकाम ने कहा कि केशकाल विधानसभा के इतिहास में पहली बार कुएंमारी में इतने भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ है। जिस प्रकार से समूचे विकासखंड के बच्चों व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने 4 दिनों तक पूरी मेहनत के साथ काम कर इस प्रतियोगिता को सफल बनाया है। इसके लिए समस्त शिक्षकगण एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी बधाई के पात्र हैं। 

डेढ़ वर्ष में बदलेगी कुएंमारी की तस्वीर- टेकाम
विधायक टेकाम ने कहा कि आज कुएंमारी विकास की दिशा में अग्रसर है। हम कुएंमारी क्षेत्र को पर्यटन के दृष्टिकोण से बड़े पैमाने पर विकसित करने की कार्ययोजना बना रहे हैं। साथ ही हमारा प्रयास है कि आगामी समय मे यहां के बच्चों के लिए 250 सीटर आवासीय विद्यालय का निर्माण भी करवाया जाए। हमारा प्रयास है कि आने वाले डेढ़ साल में हम कुएंमारी की तस्वीर बदल देंगे। इस दौरान मुख्य रूप से जिपं सदस्य महेश्वरी कोर्राम, आकाश मेहता, रजिया खान, प्रदीप सिन्हा, वीरेंद्र बघेल, प्रमिला गोटा, सरपंचगण सगाबति मंडावी, कोलूराम मंडावी, चैतुराम पोया, देवली नाग, रामलाल सलाम, कैलाश कुंजाम, रमेश यादव, श्रीराम यदु, शोभसिंह कावड़े, बीईओ सी.एल मंडावी, एबीईओ मोइन शेख, बीआरसी प्रकाश साहू समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य ग्रामीण एवं अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news