कोण्डागांव

जोन स्तर शालेय खेल स्पर्धा शुरु
11-Jan-2024 8:53 PM
जोन स्तर शालेय खेल स्पर्धा शुरु

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 11 जनवरी।
आज प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर के छात्र-छात्राओं का तीन दिवसीय शारीरिक बौद्धिक एवं सांस्कृतिक क्रीडा प्रतियोगिता का गिरोला में भव्य शुभारंभ हुआ। प्रथम दिवस में मुख्य अतिथि जनपद सदस्य कोंडागांव सुशीला पांडे, विशिष्ट अतिथि धन्नो मंडावी ,जयंती नेताम ,सोनसाय नेताम ,अतुसा दीवान, भोलाराम नेताम, रैमल दीवान, सकलु राम नेताम ,नेगी पांडे,अक्तु राम पांडे ,बालकृष्ण सेठिया, अशोक शार्दुल एवं किशन दीवान के साथ गणमान्य अतिथियों के हाथों मां सरस्वती का पूजन अर्चन कर ध्वजारोहण किया गया। 

छात्र-छात्राओं ने बैंड की धुन पर मार्च पास्ट कर ध्वज को सलामी दी, तदुपरांत अतिथियों ने गोला फेंक से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

संकुल प्राचार्य महेंद्र गौतम ,संकुल समन्वयक अरुण दीवान, नोहरू राम नेताम, श्याम सिंह सोरी, देवेंद्र रंगारे, सगनू राम मरकाम समस्त प्रधानपाठकों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं के समर्पण भाव से यह आयोजन शानदार सफलता के साथ शुभारंभ हो गया है।

तीन दिवसीय इस भव्य आयोजन में बच्चों के शारीरिक कलात्मक एवं बौद्धिक ज्ञान के अभिवर्धन हेतु विविध  खेल के साथ-साथ सामान्य ज्ञान, रंगोली, चित्रकला ,सामूहिक एवं एकल नृत्य, खो-खो ,कबड्डी, गोला फेक ,लंबी कूद ,रिलेरेस जैसे विविध खेल का आनंद उठाने दशकों से मैदान खचाखच भरा हुआ है। क्रिकेट के मशहूर कामेंटर वीरेंद्र दीवान ने खेल जगत में गिरोला स्टेडियम के निर्माण उद्देश्य पर सुंदर प्रकाश डाला। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news