गरियाबंद

साहू समाज एक संगठित समाज-सुनील सोनी
16-Jan-2024 3:05 PM
साहू समाज एक संगठित समाज-सुनील सोनी

सामुदायिक भवन के लिए सांसद ने की पांच लाख देने की घोषणा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम,16 जनवरी। नवापारा नगर परिक्षेत्र साहू समाज के तत्वावधान में 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर राजिम भक्तिन माता जयंती भव्य रूप से मनाई गई।

सर्वप्रथम राजिम भक्तिन-कर्मा मंदिर में पूजा अर्चना कर सभी समाजिक लोगों द्वारा धुमाल बाजा के साथ रथ पर माता राजिम के मूर्ति सजाकर कलश-शोभायात्रा मंदिर परिसर से तेलघानी विकास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष एवं कसडोल विधायक संदीप साहू ने झंडा दिखाकर शुरू किया, जो नगर के प्रमुख मार्ग शुभाष चौक, सदर बाजार- नेहरु घाट, गंज रोड होते हुए वापिस मंदिर परिसर पहुंचकर समापन हुई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी ने कहा कि साहू समाज दानवीर भामाशाह,संत माता कर्मा,राजिम भक्तिन माता जैसे संत शिरोमणि के वंशज है, साहू समाज हम सब के लिए प्रेरणादाई है,उन्होंने इस अवसर की सभी को बधाई देते हुए समाज के मांग पर 5 लाख रुपया सामुदायिक भवन के लिए अपने मद से देने की घोषणा की।

 कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू ने कहा कि साहू समाज में बहुत ही सरलता सहजता और समरसता का भाव है यह सब हमारे आराध्य देवी राजिम माता के आशीर्वाद से है,उन्होंने कहा कि राजिम माता नारी शक्ति का प्रमाण है हम सब को उनके आदर्शों पर चलना चाहिए।

प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहल सिंह साहू ने कहा कि हम सबको आपसी मतभेद को भुलाकर समाज हित में काम करना है,उन्होंने कहा कि सदियों से चले आ रहे सामाजिक कुरीतियों को हमें दूर करना है,तथा समाज में माता बहनों का बराबर सम्मान देना है।

पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू ने भक्त माता राजिम के जिवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि माता जी के आशीर्वाद से ही आज हम सब यहां तक पहुंचे हैं।हमें शिक्षा क्षेत्र में बहुत अग्रणी रहना है, हमारे समाज को नशा मुक्त समाज बनाना है,उन्होंने कहा कि आज मकर संक्रांति का दिन है सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायन हो गए हैं यह हम सब के लिए फलदाई है। पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू ने कहा कि राजिम माता हमारे आदर्श हैं हम सबको उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज हित में काम करना है।

कसडोल विधायक एवं तेलघानी विकास  बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष संदीप साहू ने जयंती की बधाई देते हुए कहा कि हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि राजिम माता की जयंती हम सब 7 जनवरी को राजिम में प्रदेश स्तरीय मना कर पुरे प्रदेश में जगह जगह मनाते हैं,माता राजिम हमारे ही नहीं बल्कि सभी समाज की माता है।

 महासमुंद के पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू,राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू,जिला साहू संघ अध्यक्ष देवनाथ साहू,तहसील अध्यक्ष ब्रहमानंद साहू, परिक्षेत्र अध्यक्ष गण वीरेंद्र साहू खोरपा,खोरबाहरा राम साहू चंपारण, नवापारा परिक्षेत्र अध्यक्ष रमेश साहू,ने भी सभा को संबोधित किया।कार्यक्रम का संचालन परदेसी राम साहू एवं आभार प्रदर्शन प्रेमलाल साहू ने किया।

 कार्यक्रम में प्रमुख रुप से नगर परिक्षेत्र साहू समाज अध्यक्ष रमेश साहू, उपाध्यक्ष भगवत साहू, संरक्षकगण मेघनाथ साहू,परदेसी राम साहू,प्रेम लाल साहू,छन्नू लाल साहू,पार्षद गण मायाराम साहू, रवि साहू, ओम कुमारी, संजय साहू, अजय साहू, लोकिनअर्जुन साहू,डॉ तेजेंद्र साहू, डॉ लीलाराम साहू, डॉ रमेश सोनसाइटी, रविशंकर साहू (पटवारी)पंचु साहू, नंदू साहू, गज्जू साहू, ठाकुर राम, लखन साहू,  दीपक साहू, धीरज साहू, घनश्याम साहू, गोपाल साहू, कैलाश साहू, चंद्रिका साहू, टीकम चंद साहू पूर्व मंडी अध्यक्ष गोपाल साहू, पूर्व सोसाइटी अध्यक्ष चंद्रहास साहू,लक्की साहू, वीरेन्द्र साहू, होरी लाल साहू,खूब लाल, रितेश, तरुण साहू,लक्ष्मण साहू,  रज्जू साहू,आलोक साहू,गैदलाल, लच्छीराम साहू,भागीराम साहू, संतोष साहू, रामकुमार साहू राजिम, श्रीमती धनमती साहू, ललिता साहू, हेमिन साहू, लता साहू, सरोज साहू, शांति साहू, गीता साहू पारागांव, नगर पालिका उपाध्यक्ष चतुर जगत, नेता प्रतिपक्ष प्रसंन्न शर्मा,  भाजयुमो नेता किशोर देवांगन सहित बड़ी संख्या में समाजिक गण उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों का प्रतीक चिन्ह साल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news