गरियाबंद

पूर्व सांसद, विधायक एवं नगर पंचायत अध्यक्ष ने चलाया झाड़ू
16-Jan-2024 3:10 PM
पूर्व सांसद, विधायक एवं नगर पंचायत अध्यक्ष ने चलाया झाड़ू

राजीवलोचन मंदिर परिसर में चला स्वच्छता का जादू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 16 जनवरी। सोमवार को सुबह तडक़े 6.30 बजे स्वच्छता वीरों के साथ जनप्रतिनिधिगण बड़ी संख्या में राजीव लोचन मंदिर परिसर में इक_ा हुए और हाथ में झाड़ू, फावड़ा तथा घमेला लेकर सफाई अभियान में जुट गए। देखते ही देखते मंदिर परिसर चकाचक दिखने लगा।

उल्लेखनीय है कि 14 से लेकर 21 जनवरी तक विभिन्न धार्मिक स्थलों की साफ सफाई की जाएगी। इसके अंतर्गत आज राजीव लोचन मंदिर परिसर में सफाई अभियान हुआ। पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, राजिम विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक रोहित साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा सोनकर, जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू, पार्षद, सीएमओ तथा समर्पण ग्रुप के तकरीबन 70 सदस्यों ने हाथ में झाड़ू थामे हुए थे और सफाई का दृश्य देखते ही बन रहा था। क्षेत्र के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि सांसद से लेकर पार्षद तक एक साथ सफाई कर रहा हो। मंदिर में दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालु इस दृश्य को देखकर खूब प्रशंसा करने लगे। चूंकि मकर संक्रांति स्नान के लिए पूरे छत्तीसगढ़ से त्रिवेणी संगम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु गण पहुंचे हुए थे। स्नान के बाद सभी ने मंदिरों में जाकर दर्शन पूजन किया।

 विधायक रोहित साहू फावड़ा ले लिए और बेवजह उग आए घास को छिलने लगे। नगर अध्यक्ष रेखा सोनकर धमेला लेकर कचरे को फेंकने लगी। इस सफाई अभियान में जमकर मेहनत दिखा। किसी को कोई संकोच नहीं, मात्र स्थल चकाचक किया जाए और देखते ही देखते ऐसा हो भी गया। जगन्नाथ मंदिर परिसर की भी सफाई की गई तथा यही मिनी पार्क बने हुए हैं वहां कागज के टुकड़े, रैपर, झील्ली इत्यादि बिखरे पड़े हुए थे, उन्हें इक_ा कर साफ सुथरा कर दिया गया। पार्किंग स्थल पर भी गंदगी देखी गई वहां भी इन स्वच्छता वीरों ने सफाई किया। सुबह 8 बजे तक सफाई करते रहे।

इस मौके पर विधायक रोहित साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हर योजना आम जनता के लिए होती है। उन्होंने स्वच्छ भारत की कल्पना की है और वह पूर्ण भी हुआ है आगे स्वच्छता का क्रम जारी रहेगा और आगामी 22 जनवरी को रामलला मंदिर में विराजमान होंगे इसलिए सभी धार्मिक स्थलों को साफ किया जा रहा है। मैं बड़ा खुशनसीब हूं कि मुझे भी इस कार्य में आने का अवसर मिला है। सफाई अभियान में हर व्यक्ति को अपना अमूल्य योगदान देना चाहिए। पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने कहा कि हम जहां हैं उस जगह को साफ करना जरूरी है यदि ऐसी सोच रखें और हर व्यक्ति सफाई करें तो पूरा देश में गंदगी नाम की कोई चीज नहीं रहेगी और बीमारियां गंदगी से ही पनपती है।

नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा सोनकर ने कहा कि मुझे सफाई करने के बाद बहुत ही अच्छा लगा। नगर पंचायत के समस्त पार्षद, कर्मचारी अधिकारी सभी इस कार्य में जुटे हुए हैं। इस मौके कमल सिंहा, पूरन यादव, कोमल साहू,, प्रेम साहू, मनोज साहू, चितरंजन साहू, प्रमोद, दीपक, विपिन, गोलू, वामन, हरीश, नेहरू, पवन, अपूर्व, हरिशंकर, सुनील, खीरू इत्यादि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news