गरियाबंद

केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अंतिम छोर के अंतिम व्यक्ति को लाभान्वित - रोहित साहू
16-Jan-2024 4:18 PM
केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अंतिम छोर के अंतिम व्यक्ति को लाभान्वित - रोहित साहू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 16 जनवरी।
प्रधानमंत्री की मंशानुरूप समाज के सभी वर्गों को योजनाओं से लाभान्वित करने हो रही सार्थक पहल इसी तारतम्य में सोमवार को जिला मुख्यालय के गांधी मैदान में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजिम विधायक रोहित साहू व अध्यक्षता पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने किया।

इस दौरान पार्षदगण सहित जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक शामिल हुए। जनकल्याण योजनाओं का प्रत्येक घर-व्यक्ति तक पहुंचाने हेतु ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में लगाये जा रहे हैं शिविर वहीं विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रचार वाहन से जनमानस को दिया जा रहा है योजनाओं की जानकारी। 

विधायक रोहित साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अंतिम छोर के अंतिम व्यक्ति को लाभान्वित करने हम सब मिलकर प्रयास करें। पात्र जरूरतमन्द लोगों को योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही उन्हें लाभान्वित किए जाने सहभागिता निभाएं। शिविर के माध्यम से हजारों की संख्या में शहर की नागरिकों ने शासन की योजनाओं का लाभ लिया। विकसित संकल्प यात्रा शिविर का सार्थक परिणाम मिल रहा है। 

साहू ने कहा कि राजिम सहित प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर आम नागरिकों का आभार प्रदर्शन करते हुए बधाई देते हुए शुभकामनाए दिए।

नगर पालिका अध्यक्ष  अब्दुल गफ्फार मेमन ने कहा कि समाज के सभी लोगों को विकास से जोडऩा है, इसी मंशानुरूप समाज के सभी वर्गों को भारत सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा चलाया जा रहा है। उन्होंने संकल्प शिविरों में अधिक से अधिक लोगों को उपस्थित होकर सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित होने का आग्रह किया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news