बलौदा बाजार

इलाज की नहीं होगी अब चिंता
17-Jan-2024 3:49 PM
इलाज की नहीं होगी अब चिंता

विशेष पिछड़ी जनजाति के रसबाई -चमरू को मिला आयुष्मान कार्ड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार,17 जनवरी।
भारत सरकार द्वारा देश के गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवार को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से आयुष्मान भारत योजना की शुरूआत हो गई है। इस योजना से गरीब वर्ग के लोगों को अब स्वास्थ्य खराब होने पर इलाज की चिंता नहीं रही है। इस योजना का लाभ देश के करोड़ो लोग ले रहे और स्वस्थ्य हो रहे हैं। यह योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है।

ऐसे ही जिले के कसडोल विकासखंड अंतर्गत ग्राम बल्दाकछार में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति के रसबाई कमार एवं चमरू कमार को प्रधानमंत्री जनमन कार्यक्रम अंतर्गत आयुष्मान कार्ड प्रदान किया गया। आयुष्मान कार्ड मिलने पर रसबाई कमार ने कहा कि अब मैं निश्चिंत हूं किसी भी प्रकार के ईलाज के लिए चिंतित नहीं होने पड़ेगी। हमारा परिवार बेहद ही गरीब है। हमारे पास उतने पैसे नहीं होते है कि घर में किसी सदस्य का तबियत खराब होने पर उनका ईलाज करा सकें। अब आयुष्मान कार्ड बनने से 5 लाख रूपये तक नि:शुल्क ईलाज हमें भी प्राप्त होगी। यह हमारे लिए किसी सपने से कम नहीं है। रसबाई कमार ने आयुष्मान कार्ड मिलते ही उन्होनें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया। इसी तरह चमरू कमार ने भी आयुष्मान कार्ड मिलने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया। 

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएमजनमन) अंतर्गत जिले में निवासरत कमार जनजाति के 22 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news