गरियाबंद

स्वच्छ तीर्थ, विधायक रोहित ने थामा झाड़ू और धमेला
18-Jan-2024 2:01 PM
स्वच्छ तीर्थ, विधायक रोहित ने थामा झाड़ू और धमेला

 कुलेश्वरनाथ महादेव मंदिर कापरिसर चकाचक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 18 जनवरी। स्वच्छ तीर्थ के अंतर्गत सोंढूर, पैरी एवं महानदी के त्रिवेणी संगम में स्थित प्राचीन मंदिर पंचमुखी कुलेश्वरनाथ महादेव के आसपास गंदगी जम हो गई थी। कागज के टुकड़े, रैपर, पॉलीथीन, छोटे-छोटे झाड़ तथा अन्य कचड़े बिखरे हुए पड़े थे इनके सडऩे के बाद यही बदबू दे रही थी जिन्हें मंगलवार को राजिम विधायक रोहित साहू के साथ करीब 50 स्वच्छता दूतों ने सुबह 6.30 बजे उपस्थित होकर 8 बजे तक सफाई करते रहे।

राजिम में पहली कोई विधायक तीर्थ क्षेत्र में मंदिरों के आसपास पड़े कचरे को उठा रहे हैं और स्वच्छ रखने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। पहले तो सभी स्वच्छता सिपाहियों ने कचरा इक_ा किया, उसके बाद विधायक रोहित साहू अपने हाथ में खुद फावड़ा लेकर सिर में पागा बांधे हुए धमेला में डालते रहें।

बताना जरूरी है कि रोहित साहू विधायक बनने तथा अपने राजनीतिक सफर के पूर्व मजदूरी का कार्य भी किए हैं। हमालों के साथ बोरा उठाकर कठिन श्रम करते थे। मोटिवेट करना और कार्य के दौरान ही लोगों के दिलों में अपनी जगह बना लेना, उनके व्यवहार में शामिल है। उनके एक करीबी मित्र ने बताया कि तकरीबन चार पांच सालों तक फेडरेशन में हेमाली किया है। धान खरीदी पर धान तौल का भी काम किया है। उनकी मेहनत हर क्षेत्र में दिखाई दे रही है।

लोमस ऋषि आश्रम में भी चला स्वच्छता अभियान

स्वच्छता का यह अभियान लोमस ऋषि आश्रम में भी देखने को मिला। यहां पर भी कचरे को उठाकर बाहर फेंका गया। इस कार्य में जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू, समर्पण ग्रुप के अध्यक्ष प्रेम साहू, कोमल साहू, खुशी साहू सहित चार दर्जन लोग जुटे रहें। किशोर साहू ने बताया कि 17 जनवरी कोपरा के कर्पूरेश्वरनाथ नाथ महादेव मंदिर, 18 जनवरी सिर कट्टी आश्रम परिसर कुटेना पांडुका, 19 जनवरी दुर्गा मंदिर प्रांगण किरवई, 20 जनवरी फणिकेश्वर नाथ महादेव मंदिर फिंगेश्वर, 21 जनवरी बाबाकुटी मांडव्या ऋषि आश्रम फिंगेश्वर में साफ सफाई किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news