बलौदा बाजार

शिवरतन शर्मा को जन्मदिन की बधाई देने तांता
18-Jan-2024 4:11 PM
शिवरतन शर्मा को जन्मदिन की बधाई देने तांता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 18 जनवरी। क्या अमीर क्या गरीब शिवरतन शर्मा सबके करीब यह दृश्य आज प्रत्यक्ष तौर पर शिवरतन शर्मा के जन्मदिवस पर देखने को मिला। सुबह से ही उनके निवास पर उन्हें बधाई देने के लिए उनके चाहने वाले समाज के सभी वर्गों के शुभचिंतकों, समर्थकों और कार्यकर्ताओं, अधिकारी कर्मचारियों का तांता लगा रहा।

प्रदेश भर से पहुंचे हजारों लोगों ने उनसे प्रत्यक्ष रूप से भेट कर जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर शिवरतन शर्मा के दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की। इस अवसर पर भाजपाइयों ने अपने नेता के जन्मदिन को यादगार बनाने कोई कसर नहीं छोड़ी।

सुबह 11 बजे घर से निकलकर बीजेपी कार्यालय पहुंचने पर महिला मोर्चा द्वारा उन्हें तिलक लगा कर अभिनंदन देते हुए शुभकामनाएं दी गई। इस दौरान उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा को बधाई देने भाटापारा शहर ही नहीं छत्तीसगढ़ के दूर दारज गाँव से उनके समर्थक उन्हें बधाई देने पहुंचे हुए थे, और ढोल नंगाड़े और आतिश बाजी के साथ उनके दीर्घायु की कामना करते हुए उनका स्वागत किया  फिर शिवरतन शर्मा ने समर्थकों के साथ कार्यालय सहित विभिन्न स्थानों पर केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया।  वहीं बीजेपी कार्यालय से निकलने के पश्चात जनपद पंचायत कार्यालय में भी सचिव संघ, सरपंच संघ, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष व जनपद पंचायत सीईओ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बधाई व शुभकामनाएं दी।

जन्म दिन पर अपना आभार व्यक्त करते हुये उपाध्यक्ष भाजपा शिवरतन शर्मा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कविताओं का उल्लेख किया।

हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा

काल के कपाल पर लिखता मिटाता हू

2023 के विधानसभा चुनाव में जो परिणाम आया उसे सहर्ष स्वीकार करने में संकोच नहीं, पूर्व कार्यकाल में शुरुआती दौर मे पार्टी संघर्षरत रहा परंतु पार्टी ने कभी हार नहीं मानी व अपना विजय परचम लहरा के प्रदेश में सरकार बनाई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news