गरियाबंद

संकल्प शिविर को गंभीरता से ले अधिकारी, जनता के समस्या और त्वरित समाधान हो-रोहित साहू
19-Jan-2024 3:59 PM
संकल्प शिविर को गंभीरता से ले अधिकारी, जनता के समस्या और त्वरित समाधान हो-रोहित साहू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 19 जनवरी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चलाए जा रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत राजिम विधायक रोहित साहू गुरुवार को जिले मैनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम गोहरापदार में आयोजित संकल्प शिविर में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। 

इस अवसर पर विधायक साहू ने केन्द्र सरकार के विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही ग्रामीणों की उपस्थिति में ही अफसरों से सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। सरकारी योंजना के क्रियान्वयन में प्रशासन के सुस्त रवैया को लेकर उन्होंने नाराजगी भी जताई। विधायक ने कहा की अब सरकार बदल गई है, भाजपा की सरकार आ गई। प्रशासनिक कार्यों में कसावट लाए। शिविर में विधायक साहू के निर्देश पर गोहरापदर के 17 वर्षीय भीजराम का तत्काल आधार कार्ड बनाया गया। इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन सिंह मांझी, जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू, जनपद अध्यक्ष नूरमति मांझी, सरपंच हेमादि मांझी, जनप्रतिनिधि, पुनीत राम सिन्हा, गुरुनारायण तिवारी भाजपा कार्यकर्ता  उपस्थित थे। 

इसके पहले संकल्प यात्रा के दौरान विधायक रोहित साहू ने एक एक कर विभागवार सरकारी योजना के लाभ की जानकारी ली। मौके पर उन्होंने आवेदन की कमी और धीमी गति को लेकर विधायक ने अफसरों को हिदायत भी दी कि सरकार के योजनाओं के क्रियान्वयन किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी पात्र लाभार्थी को योजना का लाभ मिले इसका ध्यान रखे। मौके पर उन्होंने सात दिवस के भीतर ही आयुष्मान, उज्जवला गैस और राशन कार्ड के प्रकरणों को पूर्ण करने के निर्देश जनपद सीईओ की दिए। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news