गरियाबंद

नए मतदाताओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिलाए शपथ
19-Jan-2024 3:59 PM
नए मतदाताओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिलाए शपथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 19 जनवरी।
भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार 25 जनवरी 2024 को मतदाता दिवस आयोजित किया जाएगा। 

इस संबंध में गुरुवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन दीपक कुमार अग्रवाल ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदार की निर्वाचन संबंधी समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से ली। उन्होंने कहा कि जिले के प्रत्येक मतदान केन्द्र में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाए। फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का विषेश संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्राप्त आवेदनों का 29 जनवरी 2024 तक निराकरण अनिवार्य रूप से करें। साथ ही फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का पीएसई (फोटो समान प्रविष्टियाँ) और डीएसई (जनसांख्यिकीय समान प्रविष्टियाँ) का निराकरण 21 जनवरी तक करें। जिले के सभी महाविद्यालयों में कैम्प आयोजित कर नये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से जुड़वाये। इसके अलावा 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं का चिन्हांकन कर उनके नाम मतदाता सूची में जोडऩे की कार्रवाई करे।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन नये मतदाताओं को मतदाता दिवस की शपथ दिलाई जाए और उन्हें जानकारी दे कि नये मतदाताओं का यह लोकतंत्र से पहला संपर्क होगा। वोटर लिस्ट में नाम दर्ज होने के साथ ही लोकतंत्र में उन्हे सक्रिय रूप से भाग लेने की पात्रता हो जाती है। इसे गंभीरता से लेते हुए बेहतर समाज के निर्माण के लिए मतदान प्रक्रिया मे भाग ले। युवा मतदाताओं को लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखने, देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखने, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, मतदान करने की शपथ दिलायी जाए। साथ ही धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह करे। इसके अलावा स्वीप कार्यक्रम के गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अविनाश भोई सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news