गरियाबंद

सिकलिन परीक्षण के लिए विशेष शिविर
19-Jan-2024 4:00 PM
सिकलिन परीक्षण के लिए विशेष शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 19 जनवरी।
सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत रक्तदान व सिकलिन परीक्षण शिविर का आयोजन भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी एवं महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। 

कार्यक्रम के प्रथम सत्र में डॉ.एस.एन.पाण्डे, डॉ. राजेन्द्र गदिया, रमेश पहाडिय़ा, अशोक गंगवाल, डॉ. शोभा गावरी, डॉ. मनोज मिश्रा, डॉ.डी.चाफेकर, शिवकुमार पाण्डेय, डॉ. तेजेन्द्र साहू, डॉ. प्रज्ञा लोधी, रामअवतार यदु, मनीषा वर्मा, नितेश कुम्भकार एवं भरत देवांगन की गरिमामयी उपस्थिति थे। इस अवसर पर शासी निकाय के सचिव डॉ राजेंद्र गदिया ने कहा कि रक्तदान महादान है तथा रक्तदान से बड़ी कोई पुण्य का कार्य नहीं है। डॉ. एस.एन. पाण्डे ने रक्तदान के महत्व को बताया। 

महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. शोभा गावरी ने महाविद्यालय द्वारा किए जाने वाले सामाजिक जागरूकता कार्यक्रमों के बारे में बताया। रक्तदान शिविर संयोजक डॉ. आर के रजक ने बताया कि इस रक्तदान महादान शिविर में 36 यूनिट रक्तदान के अलावा 97 सिकलिन परीक्षण किया गया जिसमें 10 लोगों की जांच पॉजीटिव पायी गई। इस शिविर में महाविद्यालय प्राचार्य के साथ ही डॉ.राजेश श्रीवास, डॉ.डी.पी.निर्मलकर, डॉ.विकास बंजारे, प्रो.चन्द्रहास साहू, प्रो.लेखराम साहू, पुरेन्द्र देवांगन, चितरंजन साहू, सहित दर्जनों युवाओं ने रक्तदान किया। इस रक्तदान शिविर में महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना, एन.सी.सी. नेवल व आर्मी के सैकड़ों स्वंय सेवकों सहित विद्यालयीन स्टॉफ की अहम भूमिका रही।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news