बलौदा बाजार

युवा कांग्रेस एनएसयूआई का अवैध शराब के खिलाफ धरना-प्रदर्शन
19-Jan-2024 7:31 PM
युवा कांग्रेस एनएसयूआई का अवैध शराब के खिलाफ धरना-प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 19 जनवरी। भाटापारा में लगातार ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में भारी मात्रा में अवैध शराब एवं नशीली पदार्थो की बिक्री हो रही हैं जिसको देखते हुए एनएसयूआई युवा कांग्रेस द्वारा ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया था। मांग की गई थी कि 3 दिवस के अंदर कार्रवाई नहीं होने पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। 3 दिन बाद भी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने पर एनएसयूआई/युवा कांग्रेस के नेतृत्व में एवं भाटापारा विधायक इन्द्र साव की उपस्थिति में अनुविभागीय अधिकारी भाटापारा कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया।

विधायक इन्द्र साव ने कहा कि भाटापारा को धर्म नगरी के नाम से जाना जाता हैं। प्रशासन को बार- बार अवगत कराने के बाद भी किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं हो रही हैं। लगातार नशीली पदार्थों की भी बिक्री की जा रही किसके संरक्षण में कार्य किया जा रहा हैं? विधायक साव ने आगे कहा कि भाटापारा क्षेत्र में इस प्रकार की अवैध कार्य होने नहीं देंगे जिसको देखते हुए आज एनएसयूआई/युवा कांग्रेस/महिला कांग्रेस व कांग्रेस कार्यकर्ताओं साथ अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जा रहा हैं।

विधायक ने कहा कि जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं होने पर फरवरी में होने वाले विधानसभा सत्र में वो भाग नही लेंगे और अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय के सामने धरने पर बैठेंगे।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजकुमार शर्मा ने बताया अवैध नशीली पदार्थो को रेल एवं परिवहन के माध्यम से लाकर युवाओं को नशे की चपेट में धकेलने का कार्य कर रहे हैं, जिसमें किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं हो रहा। वहीं राधेश्याम शर्मा फग्गा महाराज ने कहा कि अगर प्रशासन अवैध कार्य करने वाले ऊपर कार्रवाई नही करती हैं तो यह प्रदर्शन बड़े स्तर पर किया जाएगा।

एनएसयूआई जिला अध्यक्ष विवेक यदु ने कहा कि गांव गांव में कोचिया शराब की बिक्री बड़े पैमाने में कर रहे हैं कही ना कही अबकारी विभाग एवं प्लेसमेन्ट के कर्मचारियों की मिलीभगत हैं जिस कारण बड़े पैमाने में अवैध शराब की तस्करी हो रही हैं। विधानसभा उपाध्यक्ष सत्यजीत ने कहा कि नशीली दवाओं का सेवन करने से युवा नशे की लत में चाकू बाजी एवं अप्रिय घटना को अंजाम दे रहे हैं जो कि क्षेत्र के लिए दुर्भाग्य की बात हैं।

 जिला महासचिव लालू मानिकपुरी ने कहा कि क्षेत्र में लगातार अवैध रूप से शराब बिक्री हो रही हैं जो कि काफी चिंता जनक हैं इस पर रोक लगाना अति आवश्यक हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news