बलौदा बाजार

समिति प्रबंधक पर मनमानी और दुव्र्यवहार का आरोप
19-Jan-2024 7:33 PM
समिति प्रबंधक पर मनमानी और दुव्र्यवहार का आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 19 जनवरी। मुंडा समिति प्रबंधक पर किसानों से दुव्र्यवहार व मनमानी के आरोप लग रहे हैं। किसानों का आरोप है कि सुबह 7 बजे खरीदी केन्द्र का गेट खोले जाना है, लेकिन 7.30 बजे तक समिति प्रबंधक के द्वारा गेट नहीं खोला गयाा। जिसके चलते वाहनों मे धान लेकर पहुंचे किसानों की लम्बी लाइन लग गई।

 किसानों ने गेट के सामने एकजुट होकर समिति प्रबंधक की मनमानी और दुव्र्यवहार को लेकर नाराजगी जाहिर की गई, वहीं गेट नहीं खोले जाने की जानकारी भी किसानों के द्वारा ‘छत्तीसगढ़’ को दी गई।  बुधवार की सुबह किसानों के द्वारा विरोध प्रदर्शन के बाद साढ़े 7 बजे के बाद मनमानी पूर्वक गेट को खोला गया।

इस संबंध में शेखर साहू, समिति प्रबंधक मुण्डा का कहना है कि मेरी तबियत खराब थी, इसलिए लेट से आया हूं। गलती हुई है, भविष्य में गलती नहीं होगी।

गिरधारी ध्रुव, सुपरवाजर जिला सहकारी बैंक लवन कहते हैं कि किसानों के साथ दुव्र्यवहार करना गलत है, किसानों से अच्छे व्यवहार करने के लिए बोला जाएगा।

उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत मुण्डा में धान खरीदी केन्द्र संचालित है। यहां मुंडा के अलावा कोलिहा सर्वाडीह चिरपोटा खम्हारडीह ढनढनी के किसान धान बेचने आते हैं, जिसमें 1013 किसान हंै।

बुधवार की सुबह 7 बजे से पहले किसान पहुंचे तो निर्धारित समय 7 बजे के बाद भी गेट नहीं खोला गया। जिसके चलते धान बेचने पहुंचे किसानों के वाहनों की लम्बी कतारे लग गई। किसानों के द्वारा गेट खोलने के लिए बोलने पर समिति प्रबंधक साहू के द्वारा पुलिस बुलाने की धमकी दी गई। जिससे आक्रोशित किसानों के द्वारा हल्ला करते हुए समिति प्रबंधक पर जमकर भड़ास निकाली गई।

पिकअप से धान लेकर आए किसान मुंडा के किसान सुधीर पाण्डेय ने बताया कि समिति प्रबंधक शेखर साहू के द्वारा हमेशा ही किसानों के साथ दुव्र्यवहार किया जाता है। उसके दुव्र्यवहार और मनमानी से मुण्डा के किसान काफी परेशान हैं। उनके द्वारा पूर्व में भी मनमानी की जा चुकी है, जिसके संबंध में उच्चाधिकारियों को शिकायत भी किया जा चुका है, लेकिन पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के द्वारा कार्रवाई नहीं की गई।

मुंडा के किसान सुधीर पांडे ने कहा कि समिति प्रबंधक शेखर साहू के द्वारा हमेशा किसानों के प्रति दुर्व्यवहार किया जाता है ठीक से बात नहीं करते हैं। वाहनों की लंबी कतार लग जाने के बाद गेट खोलने के लिए बोलने पुलिस बुलाने की धमकी दी गई। किसानों से दुव्र्यवहार करने वाले समिति प्रबंधक को यहां से हटाने कलेक्टर और मंत्री से मांग करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news