कोण्डागांव

ठेकेदार संघ गठित, अध्यक्ष कानमल जैन, सचिव बने अमृत लाल
20-Jan-2024 9:23 PM
ठेकेदार संघ गठित, अध्यक्ष कानमल जैन, सचिव बने अमृत लाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 20 जनवरी।
कोंडागांव मुख्यालय में स्थित ऑडिटोरियम में जिले के   ठेकेदारों की संघ  गठन हेतु बैठक हुई। बैठक में जिले के  ठेकेदार उपस्थित हुए।  बैठक में सर्व सम्मति में कानमल जैन को ठेकेदार संघ का अध्यक्ष व अमृतसर पटेल को जिला सचिव  चुना गया है। ठेकेदारों की आगामी बैठक में जिला कार्यकारिणी की घोषणा होगी।
 
जिला अध्यक्ष कानमल जैन ने बताया कि ठेकेदार राज्य व केंद्र सरकार के विकास कार्य का एक अंग हैं, लेकिन ठेकेदार को हो रही परेशानियों को स्थानीय जिला प्रशासन व अधीनस्थ कर्मचारी नहीं समझ पा रहे, क्योंकि हर निर्माण कार्य में मुरूम की जरूरत रहती है,  जिसका जिले में एक भी खदान जिले में नहीं है। निर्माण कार्य के मेंटेनेंस को भी लेकर बहुत सारे नियम है जैसे सडक़ का निर्माण कार्य के लिए केंद्र सरकार के द्वारा मेंटेनेंस कार्य हेतु 18 पर्सेंट जीएसटी साथ भुगतान किया जाता है इस तरह छत्तीसगढ़ सरकार भी 18 पर्सेंट जीएसटी जोडक़र भुगतान करें जिससे ठेकेदार को आर्थिक छती ना हो ,साथ ही निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद भी ठेकेदारों को 6 महीना 7 महीना भुगतान के लिए घूमना पड़ता इन परेशानियों को सामना ठेकेदारों को न करना पड़े।

इस दौरान शरद सेन,श्याम सिंह, सैयद कदर, श्रीराम नेताम,महावीर तातेड़, भारत जैन, मनीष देवांगन, आरिफ खान, इंद्रदेव श्रीवास्तव, दीपक चंद,  ज्ञान सिंह चंदेल, शिशिर श्रीवास्तव, अजय लाल, महावीर जैन, सुशील शर्मा, असलम मंसूरी,  रितेश गांधी, हर्ष मोहन सिंह, दुलारे मियां, रमेश सिंह, श्री जैन, शेखर जैन, प्रमोद कुमार गुप्ता, अनीश मंसूरी, श्रीराम नेताम, भुवन,  शशांक गुप्ता, सुरेंद्रसोंपीपरे, विदेश कुमार चंदेल, कृष्णा कुमार, आदि उपस्थित हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news