सारंगढ़-बिलाईगढ़

प्राण-प्रतिष्ठा पर निकाली शोभायात्रा
25-Jan-2024 4:29 PM
प्राण-प्रतिष्ठा पर निकाली शोभायात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सरसींवा, 25 जनवरी। सरसींवा में अयोध्या में श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भारी उत्साह  रहा पूरा अंचल श्रीराम भक्ति में डूब गया । सुबह से ही नगर एव आसपास के गांवों के मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना कर विभिन्न कार्यकम सुंदरकांड ,श्री हनुमान चालीसा पाठ राम धुनी आयोजित किया गया। 

प्राण प्रतिष्ठा के समय सभी मंदिरों में आतिशबाजी की गई।ह र तरफ भगवान श्रीराम के जयकारे सुनाई दिए । सरसींवा के विभिन्न मार्ग , चौक चौराहा मोहल्ला भगवा ध्वज व पटकाओं से भरे नजर आए। जगह-जगह मन्दिरों और मार्ग पर आकर्षक रोशनी की गई। लोगों ने अपनी प्रतिष्ठान भी दीपावली की तरह सजा रखे थे। नगर के साथ आसपास के गांव राममय हो गया था सभी भगवान श्रीराम के भक्ति भाव में डूबे नजर आए।

सरसींवा में दोपहर को भव्य ऐतिहासिक शोभायात्रा निकाली गई। जो कि मा महामाया मंदिर से प्रारंभ होकर श्री राधाकृष्ण मन्दिर, बाजार चौक बस स्टैंड , सारंगढ़ मार्ग, से होते हुए सरायपाली मार्ग से चौक के पास स्थित श्रीराम मंदिर में भव्य समापन किया गया। सरसींवा में पहली बार ऐतिहासिक भगवान श्रीराम का भव्य शोभायात्रा निकली जिसमें हजारों की संख्या में प्रबुद्धजन, नगरवासी एवं मातृशक्ति उपस्थित थे। शोभायात्रा में भगवान श्रीराम की झांकी डीजे की धुन में सभी रामभक्त थिरकते नजर आए। स्थानीय सकीर्तन पार्टी का कीर्तन भी आकर्षक का केंद्र रहा।

 शोभायात्रा में भारी संख्या में ध्वज फताका आतिशबाजी एवं भी रंग बिरंगी रोशनी की गई। समापन के समय अंचल के कारसेवकों का श्रीफल एवं साल से सम्मान किया गया, जिसमें प्रमुख रुप से रमेश जालान, भुगेश्वर साहू, खिकराम बंजारे एवं धात्री साहू का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर श्री जालान ने अपने उदबोधन में सभी को अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण एवं प्राण प्रतिष्ठा होने पर बधाईयां एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 500 साल बाद मन भावुक हुआ है भावों को प्रकट करने के लिए शब्द नहीं है। आज के दिन पूरा राष्ट्र राममय हो चुका है। इस दिन की प्रतिक्षा में 5 सदी बीत गई। हमने भी कसम खाया था अब मंदिर वहीं बना है, जहां संकल्प लिया गया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news