जशपुर

कर्नाटक में बंधक 4 पहाड़ी कोरवा युवकों को सकुशल घर लाया
01-Feb-2024 9:05 PM
कर्नाटक में बंधक 4 पहाड़ी कोरवा युवकों को सकुशल घर लाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
जशपुरनगर,1 फरवरी।
श्रम विभाग की टीम ने जिले के 4 पहाड़ी कोरवा युवकों को कर्नाटक से वापस लाया। बोरवेल गाड़ी में काम करने कर्नाटक में जाकर यह चारों युवक फंसे हुए थे, जिन्हें अब जिला प्रशासन द्वारा गठित टीम वापस लेकर पहुंच गई है। 

दरअसल जिले के ग्राम हर्रापाठ निवासी शनिचरण राम,  सिकन्दर राम, बृजमोहन राम और विनोद राम को जिले के कुनकुरी के ग्राम राझाडांड निवासी  ठेकेदार विवेक प्रसाद साहू ने दिसम्बर 2023 से अधिक मजदूरी का लालच देकर कर्नाटक ले गया था। वहां पर उन्हें रात और दिन काम कराया जा रहा था, लेकिन वेतन नहीं दिया जा रहा था, उन्हें सिर्फ 5000 की राशि अग्रिम दी गई थी। जिसके बाद उन्हें और कोई वेतन नहीं दिया गया।  इतना ही नहीं युवकों को घर आने भी नहीं दिया जा रहा था। ऐसे में इन युवकों ने वीडियो बनाकर मदद की अपील की थी। 

वीडियो पर कलेक्टर एवं पुलिस विभाग ने त्वरित संज्ञान लिया और इन युवकों की सुरक्षित वापसी के लिए श्रम विभाग को निर्देश दिए गए। जिसके पश्चात् पुलिस की मदद से  इन युवकों को सन्ना के उनके गृह ग्राम रामपाठ सकुशल पहुंचाया गया। 

प्रशासन की मदद से घर वापस आने पर चारों युवकों व उनके परिजनों ने बेहद प्रसन्नता जाहिर की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news