रायगढ़

शहीद सत्यभामा का समाधि स्थल जर्जर
02-Feb-2024 4:49 PM
शहीद सत्यभामा का समाधि स्थल जर्जर

संघर्ष मोर्चा का प्रतिनिधि मंडल मिला कलेक्टर से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 2 फरवरी।
जिला बचाओ संघर्ष मोर्चा एवं बैंकर्स क्लब रिटायर्ड रायगढ़ की प्रतिनिधि मंडल ने अभी हाल ही में ग्राम बोंदाटिकरा पर स्थिति जल सत्याग्रह में शहीद सत्यभामा की समाधि का दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया।  

26 जनवरी 1998 को जीवन दायनी मां केलो नदी के जल को बचाने की आंदोलन में शहीद हुई देश की पहली महिला आदिवासी सत्यभामा जो केवल रायगढ़ छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे देश को प्रेरणा का संदेश देती है का समाधि स्थल अभी भी उजाड़ पड़ा है। मई  2021 पर जिला पंचायत रायगढ़ ने मनरेगा के अंतर्गत 827000 की स्वीकृति समाधि स्थल के सौंदर्यकरण करने के लिए किया था, लेकिन आज पर्यंत 2 वर्ष 9 माह व्यतीत हो जाने के बाद भी अभी भी कार्य शुरू नहीं किया गया है या अत्यंत अल्प किया गया है जिला बचाओ संघर्ष मोर्चा एवं बैंकर्स क्लब रायगढ़ जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों से अनुरोध किया है कि आवंटित की गई राशि के अनुसार कार्य तत्काल संपन्न कराया जाए और जल सत्याग्रह पर शहीद महान सत्यभामा की स्मृति को जीवंत रखा जाए।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news