रायपुर

भगत के पांच और सहयोगी आयकर के घेरे में
03-Feb-2024 3:57 PM
भगत के पांच और सहयोगी आयकर के घेरे में

ये पांचों बहुत कम समय में हुए धनाढ्य 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 फरवरी
। आयकर अन्वेषण विंग ने पूर्व मंत्री अमरजीत भगत और और उनके कारोबारी सहयोगियों के 40 ठिकानों  में चौथे दिन भी छानबीन  जारी है। तीन दिनों की जांच में मिले इनपुट और लिंक के आधार पर  पर आयकर अफसरों ने शनिवार को राजनांदगांव और अंबिकापुर में कुछ और कारोबारियों के यहां दबिश दी है । अंबिकापुर में  टिंबर व्यवसाई राजू अग्रवाल, संदीप घोष, दिलीप धर, संगीता मंडल  के यहां गई हैं। राजू का लकड़ी का बड़ा कारोबार है। जबकि शेष सभी जमीन के । ये सभी मध्यम वर्ग के परिवार से ताल्लुक रखते हैं। और बहुत कम समय में धनाढ्यों में गिने जाने लगे हैं।

इससे पहले शुक्रवार को आयकर टीम ने नांदगांव में फायनेंस ब्रोकर नंदू सोनी और रायपुर में जितेंद्र गुलानी के यहां भी छापेमारी की। शनिवार को ठिकाने बढऩे के साथ जांच अभी और चलने की जानकारी दी गई है। 

वैसे शुक्रवार तक कुल दस ठिकानों  में जांच पूरी कर टीमें लौट आई है।  तो कल रात मैनपाट और आज रायपुर, राजनांदगांव में एक- एक ठिकाने और घेरे में आए हैं।आयकर टीम  अब जांच भगत, हरपाल और चौहान बिल्डर डेवलपर्स पर केंद्रीत हो गई है। कोल घोटाले में सूर्यकांत तिवारी की डायरी में नाम आने के बाद आयकर अफसर मनी लांड्रिंग के नजरिए से भी जांच कर रहे हैं। 

ऐसे में मामला ईडी को सौंपा जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक इन ठिकानों से बड़े पैमाने पर जमीन के सौदों के  दस्तावेज भी मिले हैं। इन्हें सीज किया गया है। पहले दो  दिन की कार्रवाई में आयकर टीम मे सभी लोगों के ठिकानों से 2.50 करोड़ रूपए नगद और 2.50 करोड़ के जेवर  और 12 लॉकर मिले हैं। ये सभी सीज किए गए हैं । इनके अक्सर होने वाले विदेश दौरों के भी कारणों, खर्च आदि कि पड़ताल चल रही है।  आयकर अफसर छापों को काफी सेंसटिव बता, पूरी जानकारी देने से इंकार कर रहे हैं। 

यहां बता दें कि छत्तीसगढ़ ने पहले ही दिन बता दिया था कि इन छापों की निगरानी आयकर महानिदेशालय दिल्ली से हो रही है। यह छापेमारी भगत के निकटवर्ती स्टाफ में इंस्पेक्टर रूपेश नारंग, डिप्टी कलेक्टर अमित शेट्टे , पीए स्टाफ मेें राजेश वर्मा, ड्राइवर महेंद्र पासवान प्रमुख हैं। इनके अलावा कारोबारी सहयोगियों में लॉविस्टा निवासी हरपाल अरोरा के अलायम इंफ्रावेंचर्स,अंबिका इंफ्राकॉम,अरोरा कॉलोनाइजर,एंड बिल्डकॉन प्रालि.,अरोरा इंफ्रावेंचर्स प्रालि.सी-2/202,ऐश्वर्या चेंबर तेलीबांधा के पास जीई रोड शामिल है। इनके अतिरिक्त रियल एस्टेट कारोबारी कैलाश बजाज, थ्री-एस इंफ्रास्ट्रक्चर और अरम इंफ्रास्ट्रक्चर के मालिक नरेश,विकी,अविनाश शेरवानी,अजय चौहान ग्रुप के चौहान हाउसिंग प्रालि.भिलाई -दुर्ग, चौहान आटोमोबाइल में भी टीमें डटी हुई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news