रायपुर

थर्मोग्राफी-थर्मलेटिक्स डिवाइस से स्तन कैंसर की जांच
03-Feb-2024 8:02 PM
थर्मोग्राफी-थर्मलेटिक्स डिवाइस से स्तन कैंसर की जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 3 फरवरी। विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर रामकृष्ण केयर अस्पताल ने सनराइज फाउन्डेशन के साथ मिलकर नि:शुल्क थर्मोग्राफी-धर्मलेटिक्स डिवाइस से स्तन  कैंसर की जांच की शुरूआत की। यह मध्य भारत भारत में पहली बार इस तकनीक का उपयोग स्तन कैंसर के प्रशिक्षण के लिये किया जायेगा। थर्मोग्राफी में प्रशिक्षित ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. रवि च्जायसवाल ने  इसे स्तन कैंसर का पता लगाने के लिए एक सामूहिक स्क्रीनिंग उपकरण बताया है।  डॉ. देबा दुलाल बिस्वाल ने बताया कि  रामकृष्ण केयर अस्पताल ने  महिलाओं में स्तन कैंसर (थर्मोग्राफी द्वारा), सर्वाइकल कैंसर (पैप स्मीयर द्वारा) और पुरूषों में ओरल कैंसर की जांच के लिए कैंसर स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया है। अस्पताल के डॉ. सौरभ जैन स्क्रीनिंग के माध्यम से कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने पर जोर देते हैं जिससे हम शुरूआती चरण में ही कैंसर का निदान कर सकें। रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल के मेडिकल एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. संदीप दवे हैं।

संजीवनी कैंसर फाउंडेशन ने किया जागरूक

संजीवनी कैंसर केयर फाउंडेशन एवं वॉलिटरी हेल्थ एसोशियन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

डॉ यूसुफ मेमन एवं डॉ राकेश गुप्ता ने भारत में तंबाकू उत्पादों के कैंसर से संबंध के बारे में जानकारी दी। डॉ राकेश गुप्ता ने बताया की इंडियन मेडिकल एसोसिएशन छत्तीसगढ़ में कैसर के बधाव के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए प्रतिबद्ध है। डॉ अर्पण चतुर्मोहता  ने छत्तीसगढ़ में बढ़ते कैंसर के मामलों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह एक चिंताजनक विषय है।

डॉ दिवाकर पांडेय ने बताया की अचानक वजन कम हो जाना, सांस लेने या निगलने में तकलीफ महसूस होना, अत्यधिक धकान महसूस होना, एनीमिया हो जाना, शरीर में गांठ आना, त्वचा में बदलाव आना, मलमूत्र विसर्जन की आदतों में बदलाव आना, मुंह के ना भरने वाले छाले, मल मूत्र या पोनि द्वार से रक्त स्राव जैसे संकेत दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

डॉ अनिकेत ठोके एवं डॉ राकेश मिश्रा ने बताया कि आजकल कीमोथेरेपी, इम्यूनोथेरेपी एवं टारगेटेड धेरेपी को रेडिएशन के साथ भी दिया जाता है और एडवांस्ड स्टेज के बड़े हुए कैंसर में भी कैंसर को खत्म करने और काबू करने में यह महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। सही समय पर पता चलने से कैंसर का पूर्ण इलाज संभव है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news