दुर्ग

चौथी के छात्र की हत्या, प्रधान पाठिका निलंबित
04-Feb-2024 3:58 PM
चौथी के छात्र की हत्या, प्रधान पाठिका निलंबित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 4 फरवरी।
चौथी कक्षा के छात्र की हत्या मामले में प्राइमरी स्कूल के हेडमास्टर पर गाज गिरी है। प्रधान पाठक सेवती ठाकुर को निलंबित कर दिया गया है, साथ ही दो शिक्षकों की शाला में अध्यापन कार्य की व्यवस्था भी की गई है।

ज्ञात हो कि छात्र घटना दिनांक को अपने स्कूल, शासकीय प्राथमिक शाला चीचा आया था। इस स्कूल में वह चौथी कक्षा का छात्र था। मध्यान्ह भोजन के बाद वह बाहर गया तो लौटा नहीं। उसका बस्ता क्लास रूम में ही रखा था।

 इस बात का संज्ञान नहीं लिया गया, जबकि हेडमास्टर ही उसकी क्लास टीचर थी। उनके द्वारा घटना की सूचना भी उच्च अधिकारियों को नहीं दी गई। इसे गंभीरता से लेते हुए शिक्षा विभाग ने जांच उपरांत लापरवाही के लिए उन्हें निलंबित कर दिया है। चीचा प्राथमिक शाला में शिक्षकों की व्यवस्था के तहत खुरसुनी से संदीप गांगुली एवं ओडारसकरी से खोमन साहू को संलग्न किया है।

गौरतलब हो कि अर्जुंदा थाना अंतर्गत ग्राम चीचा निवासी तेजराम साहू का बेटा तोरन साहू (9 वर्ष) सुबह स्कूल गया था। मध्यान्ह भोजन के बाद तोरन स्कूल नहीं आया। शाम को  उसके घर नहीं आने पर ढूंढने उसकी मां पंहुची। गांव में आसपास ढूंढने पर उसका शव गौठान में कोटना में बोरा से ढका हुआ मिला। रात्रि में ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

जांच में पता चला कि उसके बड़े पिता के बेटे ने ही हत्या की है, जो कक्षा दसवीं का छात्र है। पुलिस हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है। घटना के पीछे दोनों घरों में आपसी रंजिश को बताया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news