दुर्ग

11 को मतदान, 155 मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
04-Feb-2024 4:01 PM
11 को मतदान, 155 मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 4 फरवरी।
सतरुपा शीतला सेवा समिति(शीतला मंदिर) सिविल लाईन कसारीडीह के चार वर्षीय कार्यकाल वाला प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव चर्चा में आ गया है। शुक्रवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई। जांच में अध्यक्ष पद की प्रत्याशी रही डॉ. शांति शर्मा और प्रबंधकारिणी सदस्य पद प्रत्याशी गणेशराम चौधरी के नामांकन पत्र निरस्त किए गए है, वहीं शेष प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाए गए। मुख्य चुनाव अधिकारी अखिलेश मिश्रा द्वारा अध्यक्ष पद की प्रत्याशी डॉ. शांति शर्मा के नामांकन पत्र निरस्त किए जाने पर उनके पास सहायक चुनाव अधिकारी का दायित्व होने का हवाला दिया गया है।

श्री मिश्रा ने कहा है कि अध्यक्ष प्रत्याशी डॉ. शांति शर्मा ने सहायक निर्वाचन अधिकारी पद से विधिवत त्यागपत्र दिए बगैर नामांकन दाखिल किया था। जिसकी वजह से डॉ. शांति शर्मा का नामांकन पत्र निरस्त किया गया, वहीं चुनाव में अध्यक्ष पद की प्रत्याशी रही डॉ. शांति शर्मा ने मुख्य चुनाव अधिकारी अखिलेश मिश्रा के आरोपों को सिरे से खंडन किया है। 

डॉ. शर्मा ने कहा है कि चुनाव लडऩे मैने अपने सहायक चुनाव अधिकारी के दायित्व से विधिवत लिखित में मुख्य चुनाव अधिकारी को इस्तीफा दिया था। उसके बाद ही मैने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया था। डॉ. शांति शर्मा ने आरोप लगाया है कि मुख्य चुनाव अधिकारी ने मेरे पक्ष को गंभीरता से लिए बगैर जल्दबाजी में नामांकन पत्र निरस्त करने का फैसला दे दिया है। जो न्यायोचित नहीं है। चुनावी प्रक्रिया के बीच मुख्य चुनाव अधिकारी अखिलेश मिश्रा और अध्यक्ष पद की प्रत्याशी रही डॉ. शांति शर्मा के बीच छिड़े आरोप-प्रत्यारोपों ने शीतला मंदिर समिति के चुनावी सरगर्मी बढ़ा दी है।

बहरहाल नामांकन पत्रों की जांच में अध्यक्ष पद प्रत्याशी रोमनाथ साहू, संजय सिंह उपाध्यक्ष पद शिवसागर सिन्हा, आनंद नरेरा, बी.एस.चंदेल, सचिव पद आलोक गुप्ता, प्रदीप देशमुख, संयुक्त सचिव पद चंपा साहू, कोषाध्यक्ष पद सुरेन्द्र कुमार धर्माकर, येनेन्द्र कुमार साहू, संतोष कुमार सिन्हा, प्रबंधकारिणी सदस्य पद तामेश्वर यादव के नामांकन पत्र वैध पाए गए है। नामांकन पत्रों की वापसी के लिए 3 फरवरी की शाम 6 बजे से रात 8 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। 

नामांकन पत्र वापसी की प्रक्रिया के बाद ही वास्तविक प्रत्याशियों की कुल संख्या की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन 4 फरवरी को शाम 7 बजे किया जाएगा। मतदान 11 फरवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा। मतदान उपरांत मतगणना की जाएगी और परिणाम घोषित किए जाएंगे। शीतला मंदिर समिति का यह चुनाव कुल 7 पदों के लिए हो रहा है। कुल 155 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। नामांकन पत्रों की जांच के दौरान मुख्य चुनाव अधिकारी अखिलेश मिश्रा, सहायक चुनाव अधिकारी राजेश वर्मा के अलावा विभिन्न पदों के प्रत्याशी व उनके समर्थक मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news