दन्तेवाड़ा

पुलिया संकरी, आवागमन में परेशानी
04-Feb-2024 4:15 PM
पुलिया संकरी, आवागमन में परेशानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 4 फरवरी।
नगर के पुराना मार्केट लेबरहाटमेंट क्षेत्र के पुलिया संकरा होने से लोगों का आवागमन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। एनएमडीसी क्षेत्र के हाईटेक कॉलोनी से पुराना मार्केट लेबर हाटमेंट को यह पुलिया जोड़ता है। वर्तमान में यह पुलिया काफी संकरा है, जिससे जाम की स्थिति बन जाती है। वार्ड क्रं. 9 व 10 के अंतर्गत लाल पानी नाला पर यह पुलिया बना है।

वर्ष 2007 में बड़ा पुलिया तोड़ छोटा पुलिया बनाया
1970 के दशक में जब एनएमडीसी बचेली परियोजना का प्रारंभ हो रहा था, तब इस कंपनी के लिए कार्यरत मजूदर जिस क्षेत्र में रहते थे, वह क्षेत्र लेबरहाटमेंट के नाम से जाना गया। लेबरहाटमेंट से मजदूर पुलिया को पार कर एनएमडीसी क्षेत्र में निर्माण कार्य पर जाते थे। उस वक्त वर्तमान पुलिया के साईड में काफी चैड़ा पुलिया था, जिसमे दो बड़े वाहन एक साथ जा गुजर सकते थे, लेकिन उक्त पुलिया से निर्माण कार्य में उपयोग होने वाले सामानों की चोरियां होने पर एनएमडीसी प्रबंधन द्वारा बड़ा पुलिया को तोडक़र उसके बाजू में छोटा पुलिया वर्ष 2007 में सिविल विभाग द्वारा बनाया गया, ताकि बड़ी वाहनें जैसे ट्रक पार न हो सके। 

लेकिन वर्तमान में इस लेबरहाटमेंट क्षेत्र में लोगों की रहवासी बढ़ चुकी है, साथ ही सीआईएसफ के जवान जो कि परियेाजना के सुरक्षा में तैनात है, उनकी कॉलोनी भी एनएमडीसी द्वारा इसी लेबरहाटमेंट पुराना मार्केट क्षेत्र में बनाया गया है। 

जो अपने कार्यस्थल पर जाने के लिए इसी पुलिया को इस्तेमाल करते हैं। यह पुलिया एनएमडीसी का आवासीय क्षेत्र को पुराना मार्केट बंगाली कैंप से जोड़ता है, साथ ही मुख्य मार्ग व किरंदुल जाने के लिए भी लोग यही से आते जाते हंै। लगातार आवाजाही बढऩे से संकरा पुलिया के कारण जाम जैसी स्थिति निर्मित हो जाती है।

एनएमडीसी से की मांग 
लोगो ने एनएमडीसी से मंाग की है कि इसी तरह का एक छोटा पुलिया बाजू में ही बना दिया जाये, ताकि लोग एक तरफ से आएंगे व दूसरे तरफ से जाएंगे। ऐसे में लोगों को आवाजाही में दिक्कतें नहीं आएगी साथ ही पुलिया छोटा ही रहेगी, बड़ी वाहनें पार नहीं होगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news