बस्तर

ओडिशा सीमा से आकर छत्तीसगढ़ में चोरी, 3 गिरफ्तार
04-Feb-2024 5:42 PM
ओडिशा सीमा से आकर छत्तीसगढ़ में चोरी, 3 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 4 फरवरी।
ओडिशा सीमा से आकर छत्तीसगढ़ में चोरी करने वाले  3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी सिंदूर और मधुरस बेचने के नाम पर गाँवों में घूम-घूमकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे। सुना मकान होता था इन आरोपियों का टारगेट। 

छत्तीसगढ़ और ओडिशा सीमा से लगे बकावंड से लगे घर में दिन दहाड़े आरोपियों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया, जिसके बाद पुलिस ने एक टीम बनाकर जांच किया गया, जहाँ पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जहाँ एक महिला भी शामिल थी, पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि मधुरस और सिंदूर बेचने के नाम पर गांव में रेकी करते थे और सुना मकान देखकर उसे टारगेट करते हुए चोरी की घटना को अंजाम देते थे। 

पुलिस ने बताया कि 6 जनवरी को प्रार्थी वीरेंद्र कुमार पांडे ने बकावंड थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 5 जनवरी को उसके दोनों बच्चे स्कूल पढऩे गये थे, प्रार्थी व उसकी पत्नी घर में ताला लगाकर दु:ख कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ग्राम जिराखाल गये थे, दोपहर करीब 3.15 बजे वापस आये तो देखे कि घर के दोनों दरवाजों पर लगा ताला टूटा हुआ था, घर के आलमारी को तोडक़र अज्ञात चोर आलमारी में रखे नगदी रकम और सोने-चांदी के आभूषणों व मोबाइल फोन को चोरी कर ले गए, दिन दहाड़े हुए इस चोरी की घटना पर पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह द्वारा एक टीम जांच के लिए बनाया गया, लगातार सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए और संदिग्ध लोगों से पूछताछ किया गया।

ग्राम तुम्बेरला थाना पापड़ाहांदी ओडिशा निवासी प्रताप जानी, चैतू जानी और सरस्वती जानी को पुलिस गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर तीनों ने अपना -अपना अपराध कबूल करते हुए बताया कि 5 जनवरी को तीनों ओडिशा सीमा से होते हुए छतीसगढ़ के बकावंड सुने मकान में चोरी की योजना बनाये और प्रताप जानी अपने पास एक देशी कट्टा रखकर,  दो मोटर सायकिल में सवार होकर अपना मोबाइल फ्लाइट मोड में डालकर ओडिशा से छत्तीसगढ़ सिंदूर बेचने के बहाने से आये और जब ग्राम पाहुरबेल में देखे कि स्कूल के सामने वाले घर पर ताला लगा हुआ है, प्रताप जानी और चैतु जानी दोनों मोटर साइकल को रोड के किनारे खड़ा करके सरस्वती जानी को आने जाने वाले लोगों पर निगाह रखने बोल प्रार्थी के घर के पीछे दरवाजे से घुसकर घर के अंदर में लगे दरवाजे को वहीं पास में पड़े सब्बल लेकर तोडक़र अंदर घुसे और घर के अंदर रखे आलमारी में रखे सोने-चांदी के आभूषण, नगदी रकम 1 लाख तथा मोबाइल फोन को चोरी करके पीछे के दरवाजे से निकलकर वापस अपने घर चले गये, पुलिस को कोई शक ना हो इसलिए इनके द्वारा छत्तीसगढ़ में कोई भी मोबाइल फोन उपयोग नहीं किया और पुलिस को गुमराह करने के लिए चोरी किये हुए प्रार्थी के मोबाइल सीम को अन्य जगह से चोरी किये हुए मोबाइल में डालकर बंद कर दिया गया।

आरोपियों के निशानदेही से 6 मोबाइल  मोबाइल फोन, 1 देशी कट्टा, 1  कारतूस, 9 बुलेट, 4 सोने का गेहूं दाना, 1 सोने का  लाकेट, 1 सोने की अंगूठी, 3 जोड़ी चांदी का पायल,1 चांदी का बाजुबंध, 1 चांदी का करधन, 2 मोटरसायकल को जब्त किया गया। आरोपियों से कुल 6 लाख का माल बरामद किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news