राजनांदगांव

खुदकुशी केस में भाजपा नेता चंद्राकर पर एफआईआर
06-Feb-2024 1:32 PM
खुदकुशी केस में भाजपा नेता चंद्राकर पर एफआईआर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 फरवरी।
छुरिया क्षेत्र के ग्राम खुर्सीटिकुल के किसान लक्ष्मण साहू के आत्महत्या मामले में डोंगरगांव पुलिस ने भाजपा नेता व छुरिया के जनपद उपाध्यक्ष एकांत चंद्राकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। 

ज्ञात हो कि किसान ने पूर्व में पेड़ के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। घटनास्थल से पुलिस ने एक आत्महत्या नोट भी बरामद किया था, जिसमें मृतक किसान लक्ष्मण साहू ने अपनी मौत के लिए एकांत चंद्राकर के नाम का उल्लेख करते उसे जिम्मेदार ठहराया। इस मामले में पूर्व विधायक छन्नी साहू ने दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई न होने पर किसान परिवार के साथ जिला मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी थी।

उल्लेखनीय है कि छुरिया विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम खुर्सीटिकुल के रहने वाले किसान लक्ष्मण साहू ने लगभग माहभर पहले गांव में ही एक  पेड़ के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की। 

बताया जा रहा है कि घटनास्थल से पुलिस ने एक आत्महत्या नोट भी बरामद किया था, जिसमें मृतक किसान ने अपनी मौत के लिए एकांत चंद्राकर को जिम्मेदार ठहराया था। पुलिस ने घटना की जांच शुरू करते आत्महत्या नोट को एक्सपर्ट से जांच के लिए रायपुर भेजा था। बताया जा रहा है कि एक्सपर्ट से राइटिंग मिलान करने के बाद तथा मृतक के परिजनों द्वारा दिए गए बयान के आधार पर पुलिस ने एकांत चंद्राकर के खिलाफ धारा 306 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news